दुष्यंत चौटाला को मिली दूसरे देश से धमकी, जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमों के फोन पर दी गई धमकी

जिस नंबर से आयी धमकी उस मोबाइल फ़ोन का नंबर 97-1552411677. धमकी देने वाले ने अपना नाम पवन बताया और दुष्यंत को इलेक्शनों में ज्यादा न बोलने की धमकी दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दुष्यंत चौटाला को मिली दूसरे देश से धमकी, जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमों के फोन पर दी गई धमकी

दुष्‍यंत चौटाला( Photo Credit : File)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमों दुष्यंत चौटाला को धमकी दी गई है. दुष्यंत चौटाला के मोबाइल फोन पर दुबई से धमकी दी गई है. जिस नंबर से आयी धमकी उस मोबाइल फ़ोन का नंबर 97-1552411677. धमकी देने वाले ने अपना नाम पवन बताया और दुष्यंत को इलेक्शनों में ज्यादा न बोलने की धमकी  दी है. दुष्यंत चौटाला ने इलेक्शन कमीशन व् हरियाणा पुलिस से शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है वहीं जींद पुलिस का कहना शिकायत मिली है मामले की जाँच की जा रही है .

Advertisment

बता दें हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट से अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला जेजेपी से चुनाव मैदान में हैं. इनेलो से बगावत कर अलग बनी पार्टी जेजेपी के ये सुप्रीमो हैं. बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी व मौजूदा विधायक प्रेमलता पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने बलराम कटवाल को मैदान में उता है.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, जब भी देश भर में खुशी का माहौल होता है, कांग्रेस दुखी हो जाती है

बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले .

JJP Dhamki dushyant chautala
      
Advertisment