मोदी पर डिंपल का निशाना, कहा यूपी को बदनाम न करें प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। प्रदेश में पांचवें चरण की 52 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। प्रदेश में पांचवें चरण की 52 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोदी पर डिंपल का निशाना, कहा यूपी को बदनाम न करें प्रधानमंत्री

डिंपल यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। प्रदेश में पांचवें चरण की 52 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है।

Advertisment

लेकिन छठे चरण को लेकर दलों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। जौनपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

और पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण के लिए प्रचार खत्म, सोमवार को 51 सीटों पर मतदान

डिंपल यादव ने कहा, 'अब लोग बिजली देने में पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोगों के मन की बात में भेदभाव की बात होती है।'

नोटबंदी को घेरते हुए डिंपल यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार धीमी हुई है। देश में चूरन छाप नोट दिख रहे हैं, जबकि आम लोगों को इस फैसले से कोई फायदा नहीं हुआ। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों को दुख पहुंचाया गया।

डिंपल यादव ने कहा कि बिजली को भी हिंदू-मुश्लिम में बांट दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने संतुलन बनाकर काम किया।

और पढ़ें:उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: योगी आदित्यनाथ का बयान,'मुस्लिमों का हमसे ना जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण'

HIGHLIGHTS

  • जौनपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना
  • डिंपल यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश को बदनाम करना बंद करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Source : News State Buraeu

PM modi Dimple Yadav uttar-pradesh-assembly-elections
      
Advertisment