/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/80-DimpleYadavPTI21.jpg)
डिंपल यादव (फाइल फोटो)
यूपी में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव ने राज्य में बिजली नहीं होने के आरोपों को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है। भदोही की रैली में डिंपल ने कहा वाराणसी में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ही होटल की बिजली कटवा दी, जबकि आस-पास के घरों में बिजली थी।
डिंपल ने कहा, 'पीयूष गोयल गये प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और होटल की बिजली खुद ही गोल कर दी। इसको कारनामा कहते हैं।'
Piyush Goyalji gaye press conference karne aur hotel ki bijli khud hi gol kardi, isko kaarnaama kehte hain: Dimple Yadav in Bhadohi pic.twitter.com/kwL2vX72Jo
— ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2017
28 फरवरी को पीयूष गोयल के वाराणसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली कट गई थी, जिसे लेकर बीजेपी ने सीएम अखिलेश पर करारा हमला किया था। बीजेपी ने वाराणसी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के सीएम के दावे पर सवाल उठाया था। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे लेकर अखिलेश पर हमला किया था।
यूपी में सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाने है। आखिरी चरण के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है। उन्होंने पीएम के वाराणसी में डेरा डालने पर भी तंज कसा। डिंपल ने कहा कि अखिलेश के काम को कारनामा कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को अखिलेश पर इतना भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी में 3-3 बार रोड शो करना पड़ रहा है।
यूपी में आखिरी दौर का मतदान 8 मार्च को होना हैं। इस दौर में 40 सीटों के लिए पोलिंग होनी है जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की 8 सीटें भी शामिल हैं।
HIGHLIGHTS
- बिजली मंत्री पीयूष गोयल पर डिंपल यादव का बड़ा आरोप, कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद ही होटल की बिजली कटवाई
- 28 फरवरी को पीयूष गोयल के वाराणसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली कट गई थी, जिसे लेकर बीजेपी ने अखिलेश पर हमला किया था