logo-image

धनखेली में AIFB दोबार करेगी वापसी या TMC की दावेदारी रहेगी बरकरार?

धनखेली विधानसभा सीट (Dhanekhali) हुगली जिले में आता है. यहां की कमान फिलहाल टीएमसी के हाथ में है. आसिमा पात्रा इस सीट को संभाल रही हैं.

Updated on: 26 Dec 2020, 05:36 PM

धनखेली :

धनखेली विधानसभा सीट (Dhanekhali) हुगली जिले में आता है. यहां की कमान फिलहाल टीएमसी के हाथ में है. आसिमा पात्रा इस सीट को संभाल रही हैं. धनखेली सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिजर्व है. आसिमा ने एआईएफबी के प्रदीप मांझी को साल 2016 में हराकर इस सीट को हासिल की थीं.

मतदाता की संख्या
इस सीट पर कुल मतदाता 249887 है. जिसमें 50.55 प्रतिशत पुरूष वहीं, 49.45 प्रतिशत महिला वोटर्स हैं.  पिछली बार हुए चुनाव में 217810 लोगों ने वोट दिया था. 87 प्रतिशत वोट कास्ट हुए थे. 310 पोलिंग बूथ बनाया गया था. 

आसिमा को 125298 (57.54%) वोट मिले थे. वहीं, प्रदीप मांझी को 66654 (30.61%) मिले थे. जीत का अंतर 58644 (26.93%) था.

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान
1971  काशी नाथ रॉय   सीपीएम
1972   काशी नाथ रॉय   कांग्रेस
1977- 2001  कृपा सिंधू साह  ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक
2006   अजित पात्रा   ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक
2011-2016  आसिमा पात्रा   टीएमसी

इस सीट की कमान ज्यादातर ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक (AIFB) के हाथ में रही है. लेकिन पिछले दो दफा से टीएमसी इस सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. इस बार गेंद किसके पाले में जाएगा उसपर सबकी नजरें बनी रहेंगी.