Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर ली चुटकी, बताया शोले फिल्म का जेलर

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली में कहा कि 70 साल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. 70 में से 60 साल कांग्रेस ही थी. एनसीपी में कोई रहने को तैयार नहीं, इनकी हालात शोले के जेलर की तरह है.

author-image
nitu pandey
New Update
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर ली चुटकी, बताया शोले फिल्म का जेलर

देवेंद्र फडणवीस( Photo Credit : @Dev_Fadnavis)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए केवल 3 दिन बचे हैं. लेकिन इस बार के चुनाव और पिछले चुनाव में एक अंतर है. इससे पहले के चुनाव में लोग सोचते थे कि कौन सी पार्टी जीतेगी, लेकिन इस बार किसी राजनैतिक विशेषज्ञ की ज़रूरत नहीं है, सभी का कहना है कि गठबंधन की ही सरकार आएगी. कांग्रेस में नेता कौन है पता नहीं. ये कहना है मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली में कहा कि 70 साल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. 70 में से 60 साल कांग्रेस ही थी. एनसीपी में कोई रहने को तैयार नहीं, इनकी हालात शोले के जेलर की तरह है. आधे इधर जाओ, आधे उधर कोई बचे तो मेरे पीछे आए. शरद पवार ने कहा हम छोटे लोगों से नहीं लड़ते, हम छोटे हैं लेकिन पिछले 5 सालों में हमने आपको सभी जगह हराया. हम छोटे दिखते हैं लेकिन इस अखाड़े के उस्ताद हैं.'

इसे भी पढ़ें:Video: यूपी पुलिस के दारोगा ने 1 थप्पड़ मारा, रिटायर्ड फौजी ने एक के बाद एक जड़ दिए 5 थप्पड़

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं हम ईडी से नहीं डरते, हमें ईडी की ज़रूरत नहीं. लोकसभा चुनाव के समय ही तय हो गया था कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार आएगी.'

यहां लोगों से कहा जा रहा है कि हम पर कार्रवाई हो रही है, हमें मतदान दो. यह राष्ट्रवादी नहीं भ्रष्टवादी सरकार है. पिछले 5 सालों में हमने काम किया है. मेट्रो, कोस्टल रोड, ट्रांसहरबर लें, धारावी पुनर्वसन जैसे सभी प्रोजेक्ट पर काम हुआ है. मुम्बई बदल रही है. मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि मुम्बई के एक एक प्रोजेक्ट पर आपने हमें मदद की.

और पढ़ें:कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, ISIS आतंकियों के निशाने पर हिंदू समाज पार्टी के नेता

उन्होंने कहा, 'आने वाले दो तीन वर्ष में सारे प्रोजेक्ट खत्म होने पर देश का सबसे बड़ा महानगर मुंबई होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2021 तक झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों को आवास देने का फैसला हमने लिया.'

Maharashtra Assembly Election 2019 Devendra fadnavis Sharad pawar rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment