logo-image

झारखंड में विकास दिख रहा है, लोगों को भाजपा पर है भरोसा : जावडे़कर

भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के लिए यहां आए जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में एक स्थिर और विकासवादी सरकार देने में सफल रही है.

Updated on: 18 Nov 2019, 04:00 AM

दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को कहा कि झारखंड में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों के के चलते लोगों का पार्टी पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर “लूट” और राज्य की छवि को “धूमिल” करने का आरोप लगाया. भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के लिए यहां आए जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में एक स्थिर और विकासवादी सरकार देने में सफल रही है.

केद्रीय पर्यावरण, वन, सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, “विकास के चलते आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को लोगों का पूरा भरोसा मिलेगा.” झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच होंगे. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद शामिल हैं, ने कई वर्षों तक घोटालों के माध्यम से राज्य की छवि को खराब कर दिया.

उन्होंने कहा, “अलग झारखंड राज्य का निर्माण करने के बजाय ये दल खुद को बनाने में व्यस्त थे.” झारखंड राज्य को 2000 में बिहार से अलग कर बनाया गया था, और भाजपा इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देती है. उन्होंने भाजपा सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, “यहां तक कि विपक्ष भी रघुवर दास सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगा सका है.” उन्होंने दावा किया, “पिछले पांच वर्षों में 1.17 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है... गरीबों को पांच लाख से अधिक घर मिले हैं, जबकि 43,000 आदिवासियों को जमीन के कागजात मिले हैं.”