/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/07/dkb-twitter-plate-66.jpg)
dkb ( Photo Credit : News Nation)
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों की जनता ने ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी है. इससे पहले पांचों राज्यों की जनता को चुनाव रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. Poll Of Exit Polls आने के बाद काफी हद तक तस्वीरें क्लीयर हो गई हैं कि किस राज्यों में किसकी सरकार बन रही है. Poll of Exit Polls 2022 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार आने की संभावना है. पांच राज्यों में 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार, जबकि एक राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. पांच राज्यों का महा एग्ज़िटपोल. न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अगर रिजल्ट में एग्जिट पोल सही हो गया तो ये लोग ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाएंगे : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- भारत में एग्जिट पोल सफल नहीं हो सकता है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- जब चुनाव में किसी पार्टी की लहर रहती है तब एग्जिट पोल सही हो जाता है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- एक महीने में दो बार अनाज और साल में 6 हजार रुपये लोगों को मिल रहा है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- अगर बीजेपी उत्तराखंड में काम कर रही थी तो तीन बार सीएम क्यों बदले गए : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- यूपी में बीजेपी 300 पार करेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- 42 लाख लोगों को आवास दिया गया है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बीजेपी अपनी रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के पास गई : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- चार राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पंजाब में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहेगा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- उत्तराखंड में भाजपा ने बहुत काम किया है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- 2021 में बंगाल में बीजेपी की सरकार बन रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया : विभाकर शास्त्री, राजनीतिक सलाहकार
- 10 मार्च तक चुनाव रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- पंजाब में चन्नी बहुत पॉपुलर सीएम हैं : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- 113 दिन में सीएम चन्नी ने पंजाब में बहुत काम किया है : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- यूपी में कांग्रेस की अहम भूमिका तो पंजाब में हम सरकार बनाएंगे : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
- उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस नंबर वन पार्टी रहेगी : विभाकर शास्त्री, प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार
Source : News Nation Bureau