Advertisment

Desh Ki Bahas : चौथे चरण के बाद, बाजी किसके हाथ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अबतक चार चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि तीन चरणों की वोटिंग अभी बाकी है.

Advertisment
author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अबतक चार चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि तीन चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. चौथे चरण के मतदान के बाद बाजी किसके हाथ में है इसका पता तो 10 मार्च को ही चलेगा, जब मतगणना होगी. चार चरणों में यूपी की जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. 10 मार्च को पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में किस पार्टी को जनता ने आशीर्वाद दिया है. चौथे चरण के बाद, बाजी किसके हाथ? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  1. जब मतदान कम हो रहा है तो सुनामी का कोई सवाल ही नहीं है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  2. इस बार सामान्य मतदान हो रहा है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  3. लाभार्थियों का वर्ग बीजेपी की ओर जाता दिख रहा है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  4. जाति-मजहब की राजनीति सपा-बसपा ने खूब की है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  5. पिछले चुनाव में बीजेपी के 80 विधायक जीते थे और इस बार हमारे साथ 80 प्रतिशत वोटर हैं  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP 
  6. यूपी की गरीब जनता योगी-मोदी के साथ खड़ी है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  7. यूपी की 80 प्रतिशत जनता बीजेपी के साथ  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  8. यूपी सरकार में कानून व्यवस्था में सुधार : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  9. यूपी में बीजेपी रिकार्ड जीत हासिल करेगी : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  10. टिकट घोषित होने के बाद एक भी प्रत्याशी ने पार्टी नहीं छोड़ी है  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  11. कांग्रेस रायबरेली में एक भी सीट नहीं जीत रही है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  12. ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा डाउन हुई है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  13. भारतीय जनता पार्टी के लोग खुलकर बाहर निकले हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  14. राशन देना ठीक है या नहीं, इसे लेकर कांग्रेस कंर्फ्यू है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP    
  15. योगी सरकार ने राशन के साथ तेल, चन्ना और नमक दिया : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP   जब देश में लॉकडाउन लगा तो राहुल गांधी ने विरोध किया  : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  16. कोरोना काल में कांग्रेस का कोई रोल नहीं था : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  17. योगी स्वयं संक्रमित होते हुए लोगों के कंधे से कंधे मिलाकर चलते रहे : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  18. जब किसी पार्टी को हराना होता है तो वोटिंग ज्यादा होती है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  19. अभी कहना मुश्किल है कि किसका पलड़ा भारी है और किसका कम है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  20. अगर कम मतदान हो रहा है तो पार्टी जीत रही है ऐसा भी कोई आंकड़ा नहीं है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  21. कांग्रेस वोट कटवा पार्टी है, क्योंकि ये जीतने वाली पार्टी नहीं है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  22. यूपी में कांग्रेस चुनाव लड़ाई में नहीं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  23. यूपी चुनाव में संघर्ष त्रिकोणीय : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  24. हमें 10 मार्च का इंतजार करना चाहिए  : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  25. कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका निभाई है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  26. नीति आयोग ने कहा है कि यूपी सबसे गरीब प्रदेश में शामिल है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  27. स्वास्थ में उत्तर प्रदेश फिसड्डी है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  28. राजस्थान सरकार ने आज पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  29. 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देना भारतीय राजनीति में टर्निंग प्लाइंट है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  30. सीएम योगी वापस गोरखपुर जा रहे हैं : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  31. आप किसी को 5 किलो राशन देकर उसका सम्मान छीन ले रहे है : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  32. मनरेगा ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बचा रखा था : डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  33. भाजपा का वोटर उदासीन है : शशांक यादव, MLC, SP
  34. अर्बन क्षेत्र में जहां बीजेपी का वोटर रहता है वहां वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है : शशांक यादव, MLC, SP
  35. सपा का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है : शशांक यादव, MLC, SP
  36. सपा देहात की पार्टी है : शशांक यादव, MLC, SP
  37. पहली बार सरकारी कर्मचारियों का सपा को समर्थन मिला है : शशांक यादव, MLC, SP
  38. सपा ने जो कहा है वो करके दिखाया है : शशांक यादव, MLC, SP
  39. जिन किसान के पास एक बीघा जमीन है वो बीजेपी को वोट करने नहीं जा रहा है : शशांक यादव, MLC, SP

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas peenaz-tyagi up-assembly-election-2022 assembly-elections-2022 uttar-pradesh-assembly-election-2022
Advertisment
Advertisment