Delhi Election Results 2020: दिल्ली के पिछले चुनाव परिणाम, देखें पूरी लिस्ट

मंगलवार को आने वाले नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अगले 5 साल कौन बैठेगा. इस बार सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होना है.

मंगलवार को आने वाले नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अगले 5 साल कौन बैठेगा. इस बार सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होना है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली विधासनभा चुनाव की 70 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. मंगलवार को आने वाले नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अगले 5 साल कौन बैठेगा. इस बार सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनावः Exit Poll नतीजों के बाद भी बीजेपी की खुशी की ये हैं वजह

आजादी के बाद से अब तक दिल्ली में सात मुख्यमंत्री ही रहे हैं. 1952 में दिल्ली राज्य के अस्तित्व में आने के बाद चौधरी ब्रह्मप्रकाश यादव पहले मुख्यमंत्री बने. इसके बाद गुरमुख निहाल सिंह ने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली. ये दोनों ही मुख्यमंत्री कांग्रेस के थे. इसके बाद 1956 से 1993 तक करीब 37 साल तक दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद नहीं रहा. इसके बाद बीजेपी के मदन लाल खुराना 1993 में गैर कांग्रेसी और दिल्ली के तीसरे मुख्यमंत्री बने. कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली की पहली ऐसी मुख्यमंत्री बनी जिन्होंने लगातार 15 साल तक सत्ता में रहीं.

दिल्ली मुख्यमंत्रियों की कार्यकाल

नामविधासनभा सीटपार्टीकार्यकाल
चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादवनांगलोईकांग्रेस17 मार्च 1952 - 12 फरवरी 1955
गुरमुख निहार सिंहदरियागंजकांग्रेस12 फरवरी 1955 - 1 नवंबर 1956
                            1956–93 तक कार्यालय समाप्त रहा
मदनलाल खुरानामोतीनगरबीजेपी2 दिसंबर 1993 - 26 फरवरी 1996
साहिब सिंह वर्माशालीमार बागबीजेपी26 फरवरी 1996 - 12 अक्टूबर 1998
सुषमा स्वराजबीजेपी12 अक्टूबर 1998 - 3 दिसंबर 1998
शीला दीक्षितनई दिल्लीकांग्रेस3 दिसंबर 1998 - 28 दिसंबर 2013
अरविंद केजरीवालनई दिल्लीआप28 दिसंबर 2013 - 14 फरवरी 2014
राष्ट्रपति शासन 14 फरवरी 2014 - 14 फरवरी 2015
अरविंद केजरीवालनई दिल्लीआप14 फरवरी 2015 से अब तक 

Source : Kuldeep Singh

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Assembly Election 2020 delhi assembly election 2020 Madanlal Khurana
Advertisment