भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर स्टार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को चुनावी मैदान में उतार दिया है. बग्गा को बीजेपी ने दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. रुझानों में तजिंदर पाल सिंह बग्गा फिलाहल आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन नहीं होने पर बीजेपी ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर दांव लगाया है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा अपने बयानों के साथ-साथ अपनी कार्यशैली से भी लगातार सुर्खियों में रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2020: नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पहली बार लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
बता दें, जब बीजेपी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी तो उसमें तेजिंदर सिंह बग्गा का नाम नहीं था. जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि सोमवार को आई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में तेजिंदर सिंह बग्गा का नाम शामिल था.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2020: मादीपुर विधानसभा सीट के नतीजे Live देखें
बग्गा तिलक नगर से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें हरि नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा. वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau