logo-image

दिल्ली चुनाव 2020: कांग्रेस का पाला छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए राम सिंह नेताजी के बारे में जानें सबकुछ

राम सिंह नेताजी जब आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भी जानकारी दी थी.

Updated on: 23 Jan 2020, 09:15 PM

नई दिल्ली:

राम सिंह नेताजी बदरपुर विधानसभा से पूर्व विधायक हैं. वे कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी ने उन्हें बदरपुर से टिकट दिया है. वे कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से नारायण दत्त शर्मा ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार पार्टी ने नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें- Delhi assembly elections 2020: मालवीय नगर सीट से क्या इस बार भी हैट्रिक लगा पाएंगे 'आप' के सोमनाथ भारती

पिछले 20 वर्षो से यहां दो नेताओं, रामवीर सिंह बिधूड़ी और राम सिंह नेताजी के बीच सियासी मुकाबला रहा है. राम सिंह नेताजी जब आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि दिल्ली के वरिष्ठ नेता और बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा. पार्टी की नीतियों से और हमारी सरकार के कामों से प्रभावित हो कर आज वो हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. उनका आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है.

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election: JP नड्डा ने कांग्रेस-AAP पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान मौज कर रहा था, क्योंकि...

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा, वहीं मतों की गणना 11 फरवरी को जाएगी. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा हैं. जिनमें से बदरपुर विधानसभा क्षेत्र (53) भी प्रमुख है. यहां से वर्तमान विधायक आम आदमी पार्टी के नारायन दत्त शर्मा हैं. नारायन दत्त ने बीजेपी उम्मीदवार रामबीर सिंह बिधूड़ी को भारी मतों से हराया था.

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली की सल्तनत को बदलने में यूपी-बिहार की बड़ी भूमिका

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,06,353 (2 लाख 6 हजार 3 सौ 53) मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,21,077 (1 लाख 21 हजार 77) है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या (85,265) 85 हजार 2 सौ 65 है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 2,06,353 थे. जिनमें से 1,32,460 मतदाताओं ने वोट डाले थे. अगर जातीय समीकरण की बात किया जाए तो यहां गुर्जर- 18 फीसदी, ब्राह्मण- 18 फीसदी, मुस्लिम - 17 फीसदी, वैश्य -7 फीसदी, अनुसूचित जाति - 13 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग - 24 फीसदी और पर्वतीय - 3 फीसदी हैं.