Advertisment

Delhi Election 2020 : दिल्ली चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी 10 बातें यहां जानिए सबसे पहले

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वह दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Delhi Election 2020 : दिल्ली चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी 10 बातें यहां जानिए सबसे पहले

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव अपडेट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वह दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. गोल मार्केट में नई दिल्ली, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली कैंट और आरकेपुरम विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है. ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज 1500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. शुरुआत में बैलट पेपर से पड़े वोटों की गिनती हुई. ताजा रुझानों के मुताबिक, यहां नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल, राजेन्द्रनगर से आप प्रत्याशी राघव चड्ढा के अलावा अन्य सीटों पर भी आप को बढ़त हासिल हुई है. आइए जानते हैं दिल्‍ली चुनाव की अब तक सबसे बड़ी दस बातें. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के तीसरे चक्र की गिनती होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 1,427 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सिसोदिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से पीछे चल रहे हैं. मनीष सिसोदिया को जहां 13,844 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं नेगी को 15,271 वोट प्राप्त हुए हैं.

  1. केजरीवाल की सरकार दोबारा सत्ता में आ रही है
  2. केजरीवाल की पार्टी को भारी बहुमत मिलने का अनुमान
  3. बीजेपी ने पिछले बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है
  4. बीजेपी के वोट शेयर में भारी इजाफा हुआ है
  5. चुनाव में AAP के मु्द्दों का बोलबाला रहा है
  6. कई सीटों पर 1000 वोट से कम का अंतर है
  7. दिल्ली सरकार के तीन मंत्री पीछे चल रहे हैं
  8. बीजेपी को अब भी वापसी की उम्मीद है
  9. कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बुरा रहा
  10. कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाया है
Advertisment
Advertisment
Advertisment