logo-image

मनोज तिवारी ने किया जीत का दावा, कहा- दिल्ली चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ रहा है, BJP के लिए सकारात्मक संकेत

बीजेपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आप और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

Updated on: 06 Jan 2020, 04:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. दिल्ली के 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी समेत तमाम पार्टियों की बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आप और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

मनोज तिवारी ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ रहा है और इस दिन से हम सभी का गहरा नाता है. बीजेपी आमजन का मंगल करने के लिए ही जानी जाती है इसलिए प्रकृति भी हमें सकारात्मक संकेत दे रही.'

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में चुनाव का बज गया बिगुल, 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे

मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'दिल्ली में चुनाव विकासपरक राष्ट्रवाद और अराजकतावाद के बीच में होना है'

वहीं, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली की जनता बीजेपी को सत्ता में लाने का मन पूरी तरह से बना चुकी है. दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. तरक्की में रोड़े लगाने वाले अब खत्म होंगे और विकास का रास्ता अख्तियार होगा.'

और पढ़ें:Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली में आचार संहिता लागू, 8 फरवरी को होगा मतदान

केजरीवाल पर वार करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना की वजह से दिल्ली में मोदी सरकार की योजना को लागू नहीं होने दिया. इस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ऐसी योजनाओं पर रोक लगाई जिसका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिलता.'

बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. यानी 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव के तारीखों की घोषणा की.