/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/groom-89.jpg)
जब शादी से पहले बारातियों संग वोट डालने पहुंचा दूल्हा( Photo Credit : फोटो- ani)
दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग बढ़चढ़ कर वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच दूल्हे के साथ बाराती भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक दूल्हा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा था और उसके साथ बारात भी पहुंची थी. बारात दिल्ली के लक्ष्मी नगर रवाना होगी, लेकिन इससे पहले अपने वोट की अहमियत समझते हुए दूल्हें समेत सभी बारातियों ने शाकरपुर में वोट डाला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP क्यों जीतेगी और हारेगी, इन 10 कारणों से समझिए
Voting underway in Delhi, visuals from a polling booth in MCD primary school in Shakarpur. A bridegroom also cast his vote with his family. #DelhiElections2020pic.twitter.com/KiUvTfhFw6
— ANI (@ANI) February 8, 2020
इससे पहले दिल्ली की सबसे वृद्ध मतदाता 110 साल की महिला ने भी वोट डाला था.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी, CM केजरीवाल का बयान
110-yrs-old Kalitara Mandal, the oldest voter of Delhi, casts her vote for #DelhiElections2020, at SDMC Primary School, Chittaranjan Park in Greater Kailash assembly constituency https://t.co/AVBeQmkrpcpic.twitter.com/sqGFT1kyHy
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में सबसे महत्वपूर्ण सीट कोई है तो वो इस वक्त नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) है क्योंकि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस चुनावी मैदान में होंगे. अन्ना हजारे के प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के नाम पर आम आदमी पार्टी का 2012 में किया था.