दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान शुरू हो गया है. जनता आज दिल्ली सल्तनत का भविष्य तय करेगी. 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party), आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) और कांग्रेस (Congress) जोर आजमाइश कर रही है. वोटिंग शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वोट डालने जरूर जाइये.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रिठाला में पैसे बांटते पकड़े गए, आप नेता संजय सिंह का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'वोट डालने ज़रूर जाइये. सभी महिलाओं से खास अपील- जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.'
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली की जनता से अपील है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें अच्छी शिक्षा, चिकित्सा फ़्री बिजली पानी की सुविधा के लिए वोट दें. खुशहाल दिल्ली के लिए वोट दें.'
यह भी पढ़ें: Delhi Election Live Updates : 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, शाहीन बाग में लंबी कतार
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है. सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, 'लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं. आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें. झाड़ू पर वोट करें.'
Source : dalchand