logo-image

Delhi Assembly Elections Live Updates: अमित शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाते तो पता चलता, मोदी और योगी जी ने गंगा को कैसे शुद्ध किया

Delhi Assembly Elections Live Updates/4 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने में जुटी हुई है.

Updated on: 04 Feb 2020, 05:32 PM

नई दिल्ली:

Delhi Assembly Elections Live Updates/4 Feb: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने में जुटी हुई है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दिल्‍ली के जंगपुरा और संगम विहार में रैली करेंगे. वहीं अमित शाह दिल्‍ली कैंट, मोतीनगर, पटेलनगर और तिमारपुर में रैली और रोडशो करेंगे. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्‍ली के राजौरी गार्डन में और योगी आदित्‍यनाथ किराड़ी और पटपड़गंज में चुनावी रैली करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे के करीब दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) आज दोपहर बाद एक बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी, केजरीवाल एंड कंपनी की टोली है. दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है: अमित शाह

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल बाबू, आपने जितने वादे किए थे, उनकी लिस्ट लेकर आ जाओ, हमारा कोई भी कार्यकर्ता आपसे चर्चा कर लेगा और जनता को समझ आ जाएगा कि कितने वादे आपने पूरे किए हैं: अमित शाह

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

अमित शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाते तो पता चलता, मोदी और योगी जी ने गंगा को कैसे शुद्ध किया

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

किसी भी धर्म में नहीं लिखा है कि नफरत फैलाओ कि दूसरे लोगों को मारो. हिंदू धर्म कहता है प्यार से सब लोगों को जोड़कर आगे लेकर चलो. हमारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का मकसद है समाज में नफरत फैलाना है: राहुल गांधी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

अगर हिंदुस्तान में सही ढंग से made in India कर दिया जाए तो हर साल 2 Cr. युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मुल्कों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में हिंसा, नफरत का माहौल है.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

अगर हिंदुस्तान में सही ढंग से made in India कर दिया जाए तो हर साल 2 Cr. युवाओं को रोजगार मिल सकता है. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मुल्कों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान में हिंसा, नफरत का माहौल है.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

बजट में निर्मला सीतारमण ने 3 घंटे का भाषण दिया, लेकिन किसानों के लिए युवाओं के लिए कुछ नहीं बोला. 1.5 लाख करोड़ कॉरपोरेट टैक्स माफ किया. मोदी सरकार ने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ किया. मोदी जी एयर इंडिया और रेलवे के बाद ताजमहल और लाल किला भी बेच देंगे: राहुल गांधी

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार दिया जाएगा, लेकिन नहीं मिला. मोदी सरकार ने नोटबंदी किया किया. जीएसटी से देश को नुकसान हुआ : राहुल गांधी

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

AAP और BJP का मकसद समाज में नफरत फैलाना- राहुल गांधी 

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और मोदी सरकार में काम नहीं होता है, सर मार्केटिंग होती है. 24 घंटे मार्केटिंग करते हैं. कांग्रेस सच्चाई वाली है.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है- राहुल गांधी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

देश में नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है- राहुल गांधी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने जंगपुरा में जनसभा को संबोधित किया.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

हम सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ रहे हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

योगी ने राहुल गांधी और केजरीवाल को नमूने की संज्ञा दी, यह दोनों धारा 370 पर इमरान खान के साथ सुर मिला रहें थे. तभी पाकिस्तान के मंत्री दिल्ली में बीजेपी को हरानें की बात कर रहे हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

इन्हे दिल्ली के जाम से नहीं, शाहीनबाग से सहानुभूति हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 की चिढ़ है शाहीनबाग.इसी वजह से देश का सौहार्द बिगड़ रहा हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है की ओवैसी भी एकदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेगें, यही परिवर्तन हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

मुझे विश्वास है की ओवैसी भी एकदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेगें, यही परिवर्तन हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

जो इंसान कल तक शाहीनबाग चिल्लाता था, आज भगवान राम की ताकत से केजरीवाल हनुमान चालीसा करते दिखाई दे रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

'आप' की सरकार निर्णय नहीं धरना देने का काम करती है. दिल्ली में पाठशाला की जगह मधुशाला खुलती हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

आपने यमुना सफाई का क्या किया? गंदे पानी की वज़ह से आज दिल्ली की जनता भी केजरीवाल की तरह खांस रही हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

आपने यमुना सफाई का क्या किया? गंदे पानी की वज़ह से आज दिल्ली की जनता भी केजरीवाल की तरह खांस रही हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

हमने कावड़ यात्रा की समस्या का समाधान किया, हमने गंगा को स्वच्छ बनाना, नामामि गंगें योजना के पीछे राज्य और केंद्र की बीजेपी की सरकार हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

दिल्लीवालों के नहीं अच्छे बीते 5 साल.. स्कूल नहीं, मधुशाला खुलवाई हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

पड़पड़गंज चुनावी जनसभा में दो घंटे की देर पर पहुंचने का कारण योगी ने शाहीन बाग के जाम को बताया.

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

अरविंद केजरीवाल, '5 साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है. हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो.'



calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं, वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं. अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार. अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी वक्त आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा: केजरीवाल

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

घोषणा पत्र जारी करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और हमारा दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है. हम चाहते हैं कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार बताएं. फिर मैं उनके उम्मीदवार से बहस करने को तैयार हूं. बहस कहीं भी हो सकती है, जनता सीएम का चेहरा जानना चाहती है.'

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

AAP के वादे

अर्थव्यवस्था में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाएंगे, रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन, फसल नुकसान पर किसानों को 50 हज़ार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी. 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

भोजपुरी दिल्ली की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएंगे, मेट्रो नेटवर्क को 5 हजार किलोमीटर तक बढ़ाएंगे और दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे: सिसोदिया

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा. '

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी. सिसोदिया

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा: मनीष सिसोदिया

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

सफाई कर्मचारी के मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा, 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा,  सीलिंग में बंद दुकाने बातचीत के जरीए खुलवाने का वादा.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

केजरीवाल ने किए ये वादे

 महिला सुरक्षा सर्वोपरि, तैनात होंगे मोहल्ला मार्शल,  स्वच्छ यमुना, कच्ची कलोनियों में पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधाएं,  झुग्गी के लोगों को पक्के मकान की गारंटी.

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहे हैं जो अगले 5 साल में होंगे. घोषणापत्र के दो हिस्से हैं, पहले 10 गारंटी हैं और  दूसरा विस्तृत कामो का खाका है.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

हर घर में सीधे राशन कार्ड पहुचाएंगे, प्रदूषण का स्तर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

जन लोकपाल और स्वराज बिल लाने का वादा, अवैध कॉलोनियों को नियमित करेंगी, हर बच्चे को शिक्षा की गारंटी, दिल्ली वासियों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा, छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान, प्रदूषण मुक्त दिल्ली- AAP

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया.



calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा, 'जिस तरह से BJP के नेता दिल्ली चुनाव में मंदिर ले आ रहे हैं, राजीव गांधी के पिता का नाम ढूंढ रहे हैं और केजरीवाल को आतंकवादी बता रहे हैं ये छटपटाहट बता रही है कि BJP पूरी तरह से चुनाव हार रही है और दिल्ली की जनता समझ गई है कि दिल्ली में चुनाव के कारण तनाव है.'



calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली कैंट,मोती नगर, पटेल नगर और तिमारपुर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे.



calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा आज दिल्ली के जनपथ,अशोक रोड, कस्तूरबा नगर, कोपरनिक्स लेन में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे.



calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी आज जंगपुरा और संगम विहार में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. 



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह आज राजौरी गार्डन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.



calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बड़े अरसे बाद एक ऐसा चुनाव हो रहा है जो काम पर हो रहा है और आज ऐसी स्थिति है कि बीजेपी वाले भी कह रहे हैं कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार जीते.