दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अलका लांबा को चांदनी चौक से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी से विधायक रहे आदर्श शास्त्री आज ही कांग्रेस में शामिल हुए थे उन्हें द्वारका से टिकट मिला है.

आम आदमी पार्टी से विधायक रहे आदर्श शास्त्री आज ही कांग्रेस में शामिल हुए थे उन्हें द्वारका से टिकट मिला है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अलका लांबा को चांदनी चौक से मिला टिकट

अलका लांबा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व विधायक अल्का लांबा को चांदनी चौक से टिकट मिला है. वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक रहे आदर्श शास्त्री आज ही कांग्रेस में शामिल हुए थे उन्हें द्वारका से टिकट मिला है. अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कार हादसे में शबाना आजमी के घायल होने पर PM मोदी ने जताया दुख, सलामती के लिए मांगी दुआ 

द्वारका से AAP से आज ही कांग्रेस में गए आदर्श शास्त्री को पार्टी ने टिकट देने का अप्रत्याशित फैसला लिया है. कांग्रेस ने बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद को टिकट दिया है. वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटखनी देने कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री एके वालिया को लक्ष्मीनगर की जगह कृष्णा नगर से टिकट दी गई है. कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार से टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें- CAA लागू करने से कोई राज्य इनकार नहीं कर सकता, ऐसा करना असंवैधानिक: कपिल सिब्बल

कांग्रेस की पहली सूची में 8 महिला को टिकट मिला है. कांग्रेस की पहली सूची के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से टिकट मिला है. इसके अलावा राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट मिला है. कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

देखें लिस्ट

1. अशोक कुमार वालिया को कृष्णा नगर से टिकट मिला है.
2. अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से
3. हारून यूसुफ को बल्लीमारान से
4. आदर्श शास्त्री को द्वारका से
5. अलका लांबा को चांदनी चौक से
6. शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से
7. कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम को संगम विहार से
8. राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से
9. देवेंद्र यादव को बादली से
10. राधिका खेड़ा को जनकपुरी से
11. अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से
12. नीतू वर्मा को मालवीय नगर से
13. आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से
14. अली मेहंदी को मुस्तफाबाद से
15. मतीन अहमद को सीलमपुर से
16. तलविंदर मारवाह जंगपुरा से

Source : News Nation Bureau

congress list candidates List Alka lamba delhi assembly election 2020
      
Advertisment