CM अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती, कहा- BJP बताएं CM फेस, मैं बहस के लिए तैयार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में आप ने तमाम वादे और अपने काम का ब्यौरा दिया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को खुली चुनौती दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CM अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती, कहा- BJP बताएं CM फेस, मैं बहस के लिए तैयार

CM Arvind kejriwal( Photo Credit : (फोटो-ANI))

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में आप ने तमाम वादे और अपने काम का ब्यौरा दिया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी और हमारा दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है. हम चाहते हैं कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार बताएं. फिर मैं उनके उम्मीदवार से बहस करने को तैयार हूं. बहस कहीं भी हो सकती है, जनता सीएम का चेहरा जानना चाहती है.'

Advertisment

केजरीवाल ने आगे कहा, 'हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं, वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं. अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार. अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी समय आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा.'

बता दें कि AAP ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय राजधानी में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल और 24 घंटे बिजली जैसे वादे किए गए हैं. दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने '28 बिंदुओं वाला गारंटी कार्ड' नामक घोषणापत्र जारी किया.

ये भी पढ़ें: CM योगी बोले- अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी हैं, आगे आगे देखिए औवेसी भी...

घोषणापत्र में घर पर राशन पहुंचाने, 10 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने और ड्यूटी के दौरान किसी भी सफाई कर्मचारी की मौत हो जाए तो उसके परिवार वालों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का वादा किया गया है.

पार्टी ने कहा कि उसका लक्ष्य हर परिवार को समृद्ध बनाना है और वह दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए भी काम करती रहेगी। घोषणापत्र में प्रायोगिक तौर पर 24 घंटे बाजार खोलने की योजना को अनुमति देने की बात भी कही गई है.

Source : News Nation Bureau

Delhi Assembly Elections 2020 delhi AAP Menifesto AAP BJP Delhi CM Candidate arvind kejriwal Delhi elections
      
Advertisment