logo-image

Delhi Election : अगर केजरीवाल आतंकवादी हैं तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं- AAP नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयां जोरों शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. दिल्ली की सल्तनत पर हर पार्टी काबिज होना चाहती है इसके लिए वो यहां की जनता को लुभाने में जुटी हुई है.

Updated on: 03 Feb 2020, 09:48 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयां जोरों शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. दिल्ली की सल्तनत पर हर पार्टी काबिज होना चाहती है इसके लिए वो यहां की जनता को लुभाने में जुटी हुई है. दिल्ली की जनता का दिल जीतने के लिए आज आप (AAP), बीएसपी (BSP) और बीजेपी (BJP) का हर बड़ा नेता और मुख्य चेहरा चुनावी प्रचार के लिए उतरेगा. राजधानी में आज केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह समेत पीएम मोदी रैली करेंगे जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी आज चुनावी प्रचार करेंगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनावी रैली करेंगे.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल संगम विहार और जंगपुरा में करेंगे रोड शो

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

AAP नेता संजय सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा कैसे बोल सकता है? अगर केजरीवाल आतंकवादी हैं तो मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि गिरफ्तार करके दिखाएं.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

दिल्ली के विकासपुरी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा, 'पांच साल पहले केजरीवाल जी के पास 5 हज़ार DTC बसें थी लेकिन आज DTC बसों की स्थिति आधी हो गई है और अगर केजरीवाल जी की चलेगी तो एक दिन दिल्ली के लोगों को पैदल चलने के लिए मज़बूर होना पड़ेगा.'



calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

मायावती ने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत से सरकारी नौकरियों में दलितों और आदिवासियों के पदोन्नति में आरक्षण को काफी हद तक प्रभावहीन बना दिया गया है.'



calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में BSP प्रमुख मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी पार्टी लगभग सभी दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. हमने इस चुनाव में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है.'



calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण में AAP ने एक अजीब स्वरुप दिखाया है, उसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा है और इस चुनाव में भी उन्हें इसका नुकसान होगा. जिस तरह से तुष्टिकरण में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगी हुई हैं एक कंपीटिशन चल रहा है. हम इस विचारधारा की निंदा करते हैं.



calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और दिल्ली सरकार से उस मामले में जवाब मांगा है जिसमें 11 लोगों ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन की मांग की थी. कोर्ट 6 फरवरी को मामले की सुनावाई करेगा.

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली करोल बाग से AAP उम्मीदवार वी रवि के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली के द्वारका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोडशो, यहां से विनय मिश्रा हैं AAP उम्मीदवार है.



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

अरविंद केजरीवाल जिन्ना वाली राजनीति कर रहे हैं- बीजेपी

दिल्ली मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, 'दिल्ली में गाड़ियों को जलाने और पुलिसवालों से मारपीट के पीछे आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस का हाथ था. अरविंद केजरीवाल जिन्ना वाली राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी का नाम मुस्लिम लीग रख लेना चाहिए.



calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

करोल बाग से बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने AAP उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा है, 'आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने जो एफिडेविट जमा किया है इसमें शिक्षा की गलत जानकारी दी गई है इसलिए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.'



calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज दिल्ली के शकूर बस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.



calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

JDU नेता राजीव रंजन ने आगे कहा, 'चुनाव के दौरान उनके नेताओं ने भी कई अटपटी बयान दिए हैं और जब आज हर बयान कहीं न कहीं निर्वाचन आयोग के संज्ञान में होता है तो फिर अलग से दबाव की राजनीति से  AAP को बचना चाहिए. जनता से जो आपने वादे पूरे किए हैं अगर आपको यकीन है तो उस पर ही काम कीजिए.'

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

AAP ने EC से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर JDU नेता राजीव रंजन ने कहा, 'AAP को भी अपने नाकामियों से मुंह चुराने की जरूरत नहीं है. इस तरह के बयानों से वो दिल्ली की जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं.'



calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

दिल्ली चुनाव पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. लोगों ने कांग्रेस को तो पहली ही रिजेक्ट कर दिया हैं लेकिन AAP को भी इस बार लोग ना कारेंगे क्योंकि उन्होंने दिल्ली वालों को सिर्फ 5 साल छला है.'



calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बोले डीसीपी अमूल्य पटनायक, 'मैं सुनिश्चित करता हूं कि दिल्ली पुलिस ने इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. 40000 हजार से ज्यादा कर्मचारी और 19000 से ज्यादा होम गार्ड्स की तैनाती की गई है। कुछ महीने पहले हमने काफी पेशेवर तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाए थे.'

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

PM मोदी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़कड़डूमा में दिल्ली चुनाव 2020 के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुंडका, सदर बाज़ार, बुद्ध नगर और ग्रेटर कैलाश में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया.