दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए वोटिंग (Delhi Assembly Polls) के दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने वोट डालने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम विकास की राजनीति करते हैं और अगर हमारी विपक्षी पार्टियां जिनमें खासकर बीजेपी अगर विकास की राजनीति करती है तो दिल्ली की जनता के विकास की बात करे. योजनाओं, नौकरियों की बात करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमसे पूछती है कि हमने पिछले 5 सालों में काम नहीं किया है तो उन्हें काम देखने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों, अस्पतालों में जाकर देखना चाहिए कि आज उनमें कितना विकास हुआ है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी अगर विकास की बात करती है तो उसे युवाओं की नौकरी, देश में मंहगाई जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: आजाद भारत के लगभग सभी चुनाव देख चुकीं मंडल ने 111 की उम्र में किया मताधिकार का प्रयोग
जब मुख्यमंत्री केजरीवाल से ये पूछा गया कि दिल्ली में हुए पिछले चुनाव में आपने जीत की लिखित रुप से गारंटी देने की बात की थी तो इस बार आप क्या कह रहे हैं? इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी जीत का विश्वास है और दिल्ली में हमारी ही सरकार बनेगी.
इसके पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे.
इसी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके , उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोया है' मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मेरी छठी इंद्री कह रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: AAP कार्यकर्ता ने अलका लांबा को दी 'गंदी गाली', गुस्साई लांबा ने जड़ा जोरदार तमाचा
मनोज तिवारी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है. इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था. श्रीराम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते.'
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विट कर मनोज तिवारी के बयान पर पलटव आर किया है. उन्होंने कहा, जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.
यह भी पढ़ें: बजरंगबली की भक्ति पर मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल में घमासान
आपकी जानकारी के लिए 8 फरवरी 2020 को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की हुई. 11 फरवरी 2020 को मतगणना की जाएगी जिसके बाद ये तस्वीर साफ होगी कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा और दिल्ली की जनता ने अगले 5 साल के लिए किसे चुना है.
HIGHLIGHTS
- 8 फरवरी 2020 को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है.
- दिल्ली की जनता ने अगले 5 साल के लिए किसे चुना है.
- 11 फरवरी 2020 को मतगणना की जाएगी.