बजरंगबली की भक्ति पर मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल में घमासान

एक तरफ जहां दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी है तो वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी लगातार जारी है

एक तरफ जहां दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी है तो वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी लगातार जारी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
बजरंगबली की भक्ति पर मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल में घमासान

मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल में घमासान( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक तरफ जहां दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए शनिवार सुबह से मतदान जारी है तो वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इसी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, , वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके , उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोया है' मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मेरी छठी इंद्री कह रही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली में साल दर साल गिर रहा है वोट डालने का प्रतिशत, इस बार भी रफ्तार सुस्त

मनोज तिवारी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, बीजेपी दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है. इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'अभी भी आप उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था. श्रीराम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते.'

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विट कर मनोज तिवारी के बयान पर पलटव आर किया है. उन्होंने कहा, जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो

यह भी पढ़ें: MP : फिर दिखा रफ्तार का कहर, आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत

बता दें, अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ते हुए वीडियो ट्वीट किया था. इसे लेकर बीजेपी सांसद रविकिशन ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हनुमान चालीसा पढ़ने से कुछ नहीं होगा. वे चुनाव हार रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में उन्होंने कहा 'केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी सांसद, रवि किशन केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं'.

manoj tiwari CM kejriwal delhi delhi assemly election 2020
      
Advertisment