Delhi Assembly Election: कांग्रेस में शामिल हुए आदर्श शास्त्री, बोले 'आप' में है भ्रष्टाचार

आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शनिवार को आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस की सदस्यता ली. पीसी चाको के नेतृतव में वह कांग्रेस में शामिल हुए.

आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शनिवार को आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस की सदस्यता ली. पीसी चाको के नेतृतव में वह कांग्रेस में शामिल हुए.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: कांग्रेस में शामिल हुए आदर्श शास्त्री, बोले 'आप' में है भ्रष्टाचार

आदर्श शास्त्री( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला चालू है. कांग्रेस के कई नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अब आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. शनिवार को आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस की सदस्यता ली. पीसी चाको के नेतृतव में वह कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस की सदस्यता लेते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में भारी भ्रष्टाचार है. 

Advertisment

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को दे दिया है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि योगानंद शास्त्री अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. साथ ही अपने लिए भी टिकट मांग रहे थे. उन्होंने कहा कि परिवार में किसी एक को ही टिकट मिलेगा. इसके बाद शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. खास बात है कि भाजपा ने इस बार 26 नेताओं के टिकट काटे हैं. इसमें भाजपा दिल्ली के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और रिठाला सीट से तीन बार के विधायक रहे कुलवंत राणा का नाम प्रमुख तौर पर है. कुलवंत राणा 2003 में दिल्ली से चुनाव जीतने वाले सबसे नौजवान उम्मीदवार रह चुके हैं. वह 2008 और 2013 में भी रिठाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. भाजपा ने अभी नई दिल्ली, महरौली, संगम विहार सहित 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP delhi assembly election 2020 assembly election delhi 2020 adarsh shashtri
      
Advertisment