दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो दिन का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में चुनाव प्रचार और बयानबाजियों का दौर चरम पर है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अमित शाह को चुनौती देते नजर आ रहे हैं तो बीजेपी इसपर प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह को चुनौती क्या दी, बीजेपी के निशाने पर आ गए वो.
गृहमंत्री अमित शाह के अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने केजरीवाल की अमित शाह को डिबेट की चुनौती देने पर कहा, 'अमित शाह जी और केजरीवाल की कोई तुलना नहीं है. कहां मूंछ का बाल....कहां पूंछ का बाल. केजरीवाल को बहस करनी है तो बीजेपी का कोई साधारण कार्यकर्ता ही कर लेगा.'
बता दें कि केजरीवाल के डिबेट वाले प्रस्ताव पर अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि केजरीवाल जी ने हमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ ही बहस करने के लिए बात कह रहे हैं. बहस करने के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करना जरूरी नहीं है. बस हमें समय और स्थान बताएं, बीजेपी के लोग बहस करने के लिए आ जाएंगे. जहां तक सीएम चेहरे की बात है, हमारे सीएम दिल्ली के लोग है.
इसे भी पढ़ें:हाथों में बंदूक उठाए PM मोदी ने डिफेंस एक्सपो में लगाया निशाना, देखें वीडियो
इससे पहले मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करे, जिसके साथ वह बहस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहस महत्वपूर्ण है. केजरीवाल ने आगे कहा था कि अमित शाह कह रहे हैं कि लोगों को बीजेपी को वोट देना चाहिए और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुनेंगे. एक लोकतंत्र में जनता ही मुख्यमंत्री चुनती है. शाह मुख्यमंत्री नहीं चुन सकते.