Delhi Assembly Election: सीमापुरी में AAP के राजेंद्र पाल और कांग्रेस के वीर सिंह में टक्कर

पिछले बार यहां कुल 73.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: सीमापुरी में AAP के राजेंद्र पाल और कांग्रेस के वीर सिंह में टक्कर

सीमापुरी विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीमापुरी में AAP के राजेंद्र पाल गौतम और कांग्रेस के वीर सिंह आमने-सामने हैं. इस सीट से एनडीए ने संतलाल छावरिया को मैदान में उतारा है, जो एलजेपी पार्टी के हैं. मौजूदा समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम विधायक हैं. यदि 1993 से बात करें तो 1993 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बलबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद 15 साल तक इसी सीट पर कांग्रेस का राज रहा. 1998 विधानसभा, 2003 विधानसभा और 2008 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज की.

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने काट दिया था धर्मेंद्र सिंह का टिकट
समय के साथ-साथ सीमापुरी विधानसभा सीट के माहौल में बदलाव आ गया. आम आदमी पार्टी के आते ही सीमापुरी का गणित बदल गया. साल 2013 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र सिंह ने कांग्रेस के वीर सिंह को हरा दिया था. लेकिन 2015 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने धर्मेंद्र सिंह की टिकट राजेंद्र पाल गौतम को सौंप दी, जिन्होंने बीजेपी के करमवीर को करीब 50 हजार वोटों के अंतर से हराकर विधायक बने.

2015 विधानसभा चुनाव में हुई थी 73.29 प्रतिशत वोटिंग
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,72,790 है. जिनमें 92,327 पुरुष और 80,445 महिला मतदाता हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा में 1,72,790 में से सिर्फ 1,26,640 लोगों ने वोट दिया था. पिछले बार यहां कुल 73.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे.

दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Source : Sunil Chaurasia

Delhi Election News delhi assembly election 2020 Delhi News delhi vidhansabha election Seemapuri AAP seemapuri assembly constituency BJP delhi election 2020 congress
      
Advertisment