logo-image

PM मोदी बोले- जामिया, सीलमपुर और शाहीन बाग का प्रदर्शन सिर्फ संयोग नहीं, प्रयोग है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को कड़कड़डूमा में दिल्ली चुनाव 2020 के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

Updated on: 03 Feb 2020, 05:46 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. चुनावी सभा में सभी पार्टियां दिल्ली की जनता को लुभाने का काम कर रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को कड़कड़डूमा में दिल्ली चुनाव 2020 के लिए अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. 

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू कल कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की अनुमति देने से ही मना कर दिया गया है. बिहार के लोगों के लिए, पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है?: पीएम मोदी

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली के केंद्र सरकार के अस्पतालों में गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकता है, लेकिन राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

अफसोस है कि दिल्ली के लोगों के साथ स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय में भी राजनीति की गई है. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू ही नहीं होने दिया जा रहा: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

दिल्ली और देश के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है. इस साल के बजट में 4,400 करोड़ रुपए शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए रखे गए हैं: पीएम मोदी


 

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

उद्योग के विस्तार का और रोजगार के नए अवसर बनाने का सीधा संबंध आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से है. अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक का इंफ्रास्ट्रक्चर देश में बनाया जाएगा. इसमें हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, मेट्रो रूट, नए एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी: पीएम मोदी

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

शाहीन बाग पर बोले पीएम मोदी- अगर इसको आज नहीं रोका तो कोई और नहीं रोक पाएगा. 

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

साजिश रचने वालों की ताकत नहीं बढ़नी चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

ऐसे प्रदर्शनकारियों के पीछे राजनीति का खेल चल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राजनीति उजागर हुई- पीएम मोदी

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

जामिया-शाहीन बाग का प्रदर्शन सिर्फ संयोग नहीं प्रयोग है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

देश को टुकड़े-टुकड़े करने वालों को आज तक बचाया जा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

GST ने व्यापारियों को अनेक तरह के टैक्सों के जाल से बचाया है. GST ने बहुत सारी चुंगियां और चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं. अब हरियाणा या UP सामान भेजना हो या वहां से मंगवाना हो, दिल्ली के व्यापारियों की दिक्कतें कम हुई हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

GST की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरत की लगभग 99% चीजों पर पहले ही टैक्स कम हो गया है. पहले औसत GST रेट 14.4% था. अब इसे और कम करते हुए 11.8% पर ले आया गया है. इसकी वजह से गरीबों-मध्यम वर्ग के करीब 2 लाख करोड़ रुपये सालाना बच रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

हम बैंकों को मजबूत कर रहे हैं, बैंकों की सेवाओं को देश के लोगों के लिए और सुविधाजनक बना रहे हैं. बैंकों में जमा आपके पैसे को अधिक सुरक्षा देने के लिए डिपॉजिट पर गारंटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

हमारे प्रयास हमारे युवाओं को भविष्य के रोजगार के लिए तैयार करेंगे और भारत को दुनिया का टॉप स्टार्टअप नेशन बनाएंगे. स्टार्ट अप्स में ESOPs को लेकर बजट में जो ऐलान हुआ है, वो देश में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देगा: पीएम मोदी

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

इस बजट में, ये भी ध्यान रखा गया है कि मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर के हाथ में ज्यादा पैसे बचे. सरकार ने अब टैक्स की एक नई स्लैब का विकल्प दिया है. ये सरल भी है और इसमें टैक्स बचाने के लिए कुछ खास योजनाओं में ही Investment करने का दबाव भी नहीं है: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली-NCR देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी Next generation से जुड़ी टेक्नॉलॉजी की मैन्यूफेक्चरिंग का भी हब है. भारत इस सेक्टर में दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसको विस्तार देते हुए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

अभी तक 1 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों और व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था. अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है. ये सरकार का देश के उद्यमियों और दिल्ली के लाखों व्यापारियों-कारोबारियों पर विश्वास का जीता-जागता उदाहरण है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

भाजपा का हमेशा से प्रयास रहा है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वो खुलकर अपना काम कर पाएं: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

बजट में युवाओं के रोजगार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया है. ये रिफॉर्म है- नॉन गैजेटेड सरकारी नौकरियों में अलग-अलग एग्ज़ाम की परेशानी से युवाओं को मुक्ति दिलाना. केंद्र सरकार की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने से भ्रष्टाचार पर चोट हुई: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

शनिवार को जो बजट आया है, वो इस साल के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे दशक को दिशा देने वाला है. इस बजट का लाभ दिल्ली के नौजवानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग, निम्म मध्यम वर्ग, गरीबों और यहां की महिलाओं, सभी को होगा: पीएम मोदी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला. देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ?: पीएम मोदी

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली. पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची. पहली बार, 8 करोड़ गरीब बहनों की रसोई में गैस का मुफ्त कनेक्शन पहुंचा: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

पहली बार, उद्यमियों को व्यापार से सम्मानजनक Exit का मार्ग देने वाला IBC कानून बना. पहली बार, देश के हर किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंची. पहली बार, किसानों, मज़दूरों और छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिली: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

पहली बार, काले धन की हेरा-फेरी करने वाली साढ़े 3 लाख संदिग्ध कंपनियों को ताला लगा: पीएम मोदी

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

पहली बार लाल बत्ती के रौब से देश के लोगों को मुक्ति मिली है. सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का अधिकार मिला. 5 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स ज़ीरो हुआ.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

पहले की सरकारों ने कैसे-कैसे देश को उलझाकर रखा था. ये फैसले पहले भी लिए जा सकते थे, ये समस्याएं पहले भी सुलझाई जा सकती थीं. लेकिन जब स्वार्थ नीति ही राजनीति का आधार हो, तो फैसले टलते भी हैं और अटकते भी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

शत्रु संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 50 साल के बाद. बोडो आंदोलन के समाधान वाला समझौता कितने साल बाद हुआ? 50 साल के बाद. पूर्व सैनिकों को OROP का लाभ कितने साल बाद मिला? 40 साल के बाद: पीएम मोदी

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

84 के सिख नरसंहार में दोषियों को सज़ा कितने साल बाद मिली? 34 साल बाद. वायुसेना को नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान कितने साल बाद मिला? 35 साल बाद. बेनामी संपत्ति कानून कितने साल बाद लागू हुआ? 28 साल बाद: पीएम मोदी

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

शहीद पुलिसकर्मियों के लिए नेशनल पुलिस मेमोरियल कितने साल बाद बना?- 50-60 साल के बाद बना: पीएम मोदी

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

CAA से हिंदुओं, सिखों और ईसाईयों को नागरिकता का अधिकार कितने साल बाद मिला? -70 साल बाद. शहीद जवानों के लिए देश में नेशनल वॉर मेमोरियल कितने साल बाद बना? - 50-60 साल बाद के बाद बना: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब विपक्ष को किसी सरकार से शिकायत है.
ये कहते हैं कि मोदी जी इतनी जल्दी क्या है? जरा धीरे धीरे काम करों, इतनी तेजी से एक के बाद एक बड़े फैसले क्यों ले रहे हो? इसकी जरूरत क्या है?: पीएम मोदी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं, वो काम हम दिल्ली में भी आसानी से कर पाएंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

20 साल बहुत कुछ आपने देख लिया है, बहुत बर्बादी आप देख चुके हैं, अब एक ही रास्ता बचा है. अब दिल्ली में भाजपा का आना बहुत जरूरी है.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

जब तक ये लोग बैठे रहेंगे, तब तक ये दिल्ली के लोगों की भलाई के कामों में रोड़े अटकाते ही रहेंगे, रुकावट डालते रहेंगे. क्योंकि वो सिवाय राजनीति के कुछ जानते ही नहीं हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

भाजपा, Negativity में नहीं, बल्कि Positivity में भरोसा रखती है: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

5 साल में 2 करोड़ घर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देशभर में बनाए. इसमें से एक भी घर दिल्ली सरकार की वजह से यहां नहीं बन पाया: पीएम मोदी

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

पिछले 5 साल में इतना सारा काम देश में हुआ, गरीबों को रहने के लिए घर मिले, लेकिन दिल्ली की सरकार यहां के गरीबों को रहने के लिए घर नहीं देना चाहती. पीएम आवास योजना यहां की सरकार की वजह से लागू नहीं हो पाई है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा: पीएम मोदी

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

दिल्ली भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने घोषणापत्र में कहा है कि इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा. जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वो अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी, जो अपने हर संकल्प को पूरा करती है, जो कहती है, वो करती है.
भाजपा, जिसके लिए देश का हित, देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

8 फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

ये चुनाव दिल्ली के इसी गौरव को 21वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है.
ये चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21वीं सदी के भारत का और 21वीं सदी में भारत की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं हैं, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है. ये भारत के भिन्न भिन्न रंगो को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है. ये दिल्ली सबका स्वागत करती है, सत्कार करती है: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले- दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद मेरे पहली जनसभा है. दिल्ली के लोगो का मन क्या है बताने की जरूरत नही है. साफ-साफ दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगो से 7 सीट देकर बात दिया था कि वो क्या सोचते हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई. सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं. देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी बोले- बीते कई दिनों से भाजपा और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता, तमाम उम्मीदवार, कार्यकर्ता और यहां के जागरूक नागरिक, आपके बीच आ रहे हैं, अपनी बात रख रहे हैं.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, देश की धरोहर है- पीएम मोदी

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

दिल्ली के लोगों का मन साफ दिखाई दे रह है- पीएम मोदी

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली के लोगों के मन में क्या है यह बताने की जरूरत नहीं- पीएम मोदी

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में पहुंच गए हैं. कुछ देर में रैली को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की रैली में सैकड़ों महिलाएं पगड़ी पहन कर आईं.