Delhi Assembly Election 2020: पटेल नगर में खिलेगा 'कमल' या AAP की 'हैट्रिक'

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी इस सीट पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Assembly Election 2020: पटेल नगर में खिलेगा 'कमल' या AAP की 'हैट्रिक'

Delhi Assembly Election: पटेल नगर में खिलेगा 'कमल' या AAP की 'हैट्रिक'( Photo Credit : फाइल फोटो)

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक पटेल नगर विधानसभा सीट फिर से त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित यह विधानसभा सीट सेंट्रल दिल्ली जिले में पड़ती है. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी इस सीट पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. कांग्रेस जीत का 'चौका' और आम आदमी पार्टी यहां जीत की 'हैट्रिक' लगाना चाहती है तो बीजेपी 27 साल बाद एक बार फिर यहां चुनाव जीतने की कोशिश में है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election: बल्लीमारान में चलेगी 'झाड़ू' या लौटेगी कांग्रेस

दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी के हजारी लाल चौहान ने बीजेपी की कृष्णा तीरथ को 34,638 वोटों से हराया था. आप के हजारी लाल चौहान को 68,868 वोट और बीजेपी की कृष्णा तीरथ को 34,230 मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोथिया यहां तीसरे स्थान पर रहे थे. पिछले चुनाव में कुल 6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कुल 68.2 फीसदी वोट पड़े थे. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,077 वोटर्स थे. जिसमें से 93,450 पुरुष और 77,625 महिला और 2 मतदाता थर्ड जेंडर थे. कुल 1,16,620 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. पटेल नगर विधानसभा सीट 2008 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इससे पहले यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election: मटिया महल सीट पर आज तक नहीं खुला बीजेपीा-कांग्रेस का खाता

पिछले 27 साल के चुनावी इतिहास में बीजेपी यहां सिर्फ एक बार जीत पाई है. 1993 के बाद से पटेल नगर सीट से बीजेपी ने जीत से आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से वो वापसी नहीं कर पाई. कांग्रेस यहां जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. 1998, 2003 और 2008 के चुनाव में कांग्रेस ने सफलता हासिल की. जबकि इस बार अब आम आदमी पार्टी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. 2013 और 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार 2 बार जीत हासिल की है. 

Source : dalchand

Patel Nagar delhi assembly election 2020 Delhi elections
      
Advertisment