/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/14/karawal-nagar-80.jpg)
करावल नगर विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट, आप ने दुर्गेश पाठक और कांग्रेस ने अरविंद सिंह को टिकट दिया है. 2015 विधानसभा चुनाव से पहले ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती थी. साल 1993 में हुए विधानसभा चुनावों से लेकर 2013 विधानसभा चुनावों तक इस सीट पर बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी. 1993 चुनाव में बीजेपी के राम पाल करावल नगर के विधायक बने थे. जिसके बाद 1998, 2003, 2008 और 2013 विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट लगातार 4 बार करावल नगर से विधायक चुने गए थे. लेकिन 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने मोहन सिंह बिष्ट को 44,431 वोटों से हरा दिया था.
इससे पहले कपिल मिश्रा 2013 चुनाव में भी आप आदमी पार्टी के लिए इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उस समय मोहन बिष्ट ने उन्हें करीब 3 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. 2015 में विधायक चुने जाने के बाद कपिल मिश्रा की पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ नीतियों को लेकर बिगाड़ हो गई थी. जिसके बाद कपिल मिश्रा को पार्टी से निकाल दिया गया था.
आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा पर जताया था भरोसा
2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की वापसी हुई. आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने 4 बार के बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट से सत्ता छीन ली. साल 2013 में हुए चुनाव में कपिल मिश्रा को 46,179 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे थे. 2013 में मिली हार के बाद भी 2015 विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा जताया. इस बार केजरीवाल और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए उन्होंने 2015 चुनाव में 1,01,865 वोट हासिल किए.
2015 विधानसभा चुनाव में हुई थी 69.83 प्रतिशत वोटिंग
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,43,774 है. जिनमें 1,38,880 पुरुष और 1,04,878 महिला मतदाता हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 1,70,236 लोगों ने वोट डाला था. पिछले बार यहां कुल 69.83 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे.
दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
Source : Sunil Chaurasia