दिल्ली चुनाव: जनकपुरी में हार गया था BJP का यह दिग्गज नेता, सियासी पंडित भी हैरान थे

2020 के चुनाव में इस बार जनकपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राजेश ऋषि को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने आशीष सूद को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने राधिका खेड़ा को खड़ा किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली चुनाव: जनकपुरी में हार गया था BJP का यह दिग्गज नेता, सियासी पंडित भी हैरान थे

जनकपुरी में हार गया था BJP का यह दिग्गज नेता, सियासी पंडित भी हैरान थे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Delhi Assembly Election 2020: चुनावों में अक्सर ऐसे मौके आते हैं, जब दिग्गजों की चमक नए चेहरों के सामने फीकी पड़ जाती है. कद्दावर उम्मीदवारों को नए चेहरों के सामने अपनी सीट बचाना भी भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हाल 2015 में दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा सीट पर देखने को मिला था. जनकपुरी सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती थी. लेकिन साल 2015 में बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश मुखी को हार सामना करना पड़ा था. यहां 1993 से लेकर 2013 तक जगदीश मुखी ही एकतरफा चुनाव जीतते आ रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election 2020: मोती नगर सीट पर वापसी करेगी BJP या फिर जीतेगी AAP

पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश ऋषि ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के धुरंधर नेता जगदीश मुखी को 25,580 वोटों से हरा दिया था. राजेश ऋषि को 71,802 (57.7 फीसदी) वोट मिले थे. जबकि जगदीश मुखी के पक्ष में 46,222 (37.2 फीसदी) वोट आए थे. कांग्रेस के सुरेश कुमार 4,699 वोटों से साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. पिछले चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,73,907 वोटर्स थे. इनमें 92,960 पुरुष और 80,939 महिला वोटर्स थे. कुल 1,24,388 मतदाताओं ने वोट डाले थे और कुल 71.5 फीसदी मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election 2020: पटेल नगर में खिलेगा 'कमल' या AAP की 'हैट्रिक'

1993 से लेकर 2013 तक इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे प्रोफेसर जगदीश मुखी लगातार जीतते रहे. 1993 की बात करें तो जगदीश मुखी ने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र को मात दी थी. 1998 में जगदीश मुखी ने कांग्रेस के शिव कुमार सोढ़ी को हराया था. 2003 के चुनाव में भी जगदीश मुखी ने कांग्रेस के शिव कुमार सोढ़ी को मात दी. 2008 में कांग्रेस ने दीपक अरोड़ा को जगदीश मुखी के खिलाफ उतारा, वो भी बीजेपी उम्मीदवार को हराने में कामयाब नहीं हो सके. 2015 में यह सीट आम आदमी पार्टी की झोली में चली गई.

2020 के चुनाव में इस बार जनकपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने राजेश ऋषि को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने आशीष सूद को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने राधिका खेड़ा को खड़ा किया है. अब देखने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी इस सीट पर अपना दबदबा कायब रख पाती है या फिर से बीजेपी इस सीट पर कब्जा करने में कामयाब होती है.

Source : dalchand

BJP Delhi Assembly Elections 2020 Delhi elections AAP
      
Advertisment