Delhi Assembly Election 2020: हरि नगर में AAP ने आते ही ढहा दिया था BJP का मजबूत 'किला'

हरि नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा में से एक है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है.

हरि नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा में से एक है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Assembly Election 2020: हरि नगर में AAP ने आते ही ढहा दिया था BJP का मजबूत 'किला'

Delhi: हरि नगर में AAP ने आते ही ढहा दिया था BJP का मजबूत 'किला'( Photo Credit : फाइल फोटो)

Delhi Assembly Election 2020: हरि नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा में से एक है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. 2015 के चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,63,543 वोटर्स थे. इनमें 87,842 पुरुष और 75,697 महिला वोटर्स थे. कुल 1,12,655 मतदाताओं ने वोट डाले थे और कुल 68.9 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर बैक टु बैक भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतती रही, मगर 2013 के बाद केजरीवाल का जादू ऐसा चला कि फिर बीजेपी वापसी ही नहीं कर पाई. कांग्रेस को यहां कभी जीत हासिल नहीं हुई. हरिनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस 20 सालों तक बीजेपी के किले में सेंध नहीं लगा पाई थी. मगर आप ने आते ही बीजेपी का किला ढहा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस के गढ़ मादीपुर में AAP ने लगाई थी सेंध

2015 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीप सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अवतार सिंह हिट को 26,496 वोटों से हरा दिया. जगदीप सिंह को 65,814 (58.4 फीसदी) वोट मिले थे. जबकि अवतार सिंह के पक्ष में 39,318 (34.9 फीसदी) वोट आए थे. कांग्रेस के चंदर प्रकाश कुल 6,221 वोटों से साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2015 में इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

इससे पहले यहां भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला रहा. भले ही दिल्ली में मुख्यमंत्री के तौर पर शीला दीक्षित काफी लोकप्रिय रहीं, मगर हरिनगर पर कांग्रेस कभी जीत नहीं. यहां बीजेपी का ही कब्जा बना रहा. 1993, 1998, 2003 और 2008 में बीजेपी के हरशरण सिंह बल्ली इस सीट पर लगातार विधानसभा का चुनाव जीतते रहे. दिल्ली में नई पार्टी का उदय हुआ तो केजरीवाल के जादू के आगे बीजेपी को यह सीट गंवानी पड़ी. हालांकि 2008 के बाद बीजेपी ने नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election 2020: जनकपुरी में हारा था BJP का यह दिग्गज नेता, दंग रह गए सियासी पंडित

2013 के विधानसभा चुनाव में यहां आप के जगदीप सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने अकाली दल के श्याम शर्मा को मात दी. 2013 के चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, जगदीप सिंह को 38,912 वोट और अकाली दल के श्याम शर्मा को 30,036 वोट मिले थे. 2015 में भी हरि नगर सीट से आप के जगदीप सिंह ने चुनाव जीता. हालांकि इस बार अकाली दल ने अपना उम्मीदवार बदला था, मगर वो भी सफलता दिलाने में नाकामयाब रहा. अब देखना यह है कि अगर बीजेपी फिर से इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारती है तो क्या वह पार्टी को खोई प्रतिष्ठा वापस दिला पाएगा या फिर आम आदमी पार्टी अपनी हैट्रिक पूरी करेगी.

Source : dalchand

delhi assembly election 2020 delhi AAP BJP Hari Nagar Seat
Advertisment