/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/12/ghonda-50.jpg)
घोंडा विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
दिल्ली की घोंडा विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. दिल्ली चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने इस सीट से अजय महावर, आप ने श्रीदत्त शर्मा और कांग्रेस ने भीष्म शर्मा को मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के श्री दत्त शर्मा विधायक हैं. यदि इस विधानसभा सीट की बात करें तो 1993 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के लाल बिहारी तिवारी ने जीत दर्ज की थी. 1998 और 2003 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भीष्म शर्मा इस सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए थे. 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साहब सिंह चौहान ने भीष्म शर्मा को हराकर सत्ता हासिल की. फिर 2015 चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2013 के उम्मीदवार दाताराम का टिकट काटकर श्री दत्त शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की.
आम आदमी पार्टी ने काट दिया था दाताराम का टिकट
2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की वापसी हुई. आम आदमी पार्टी के श्री दत्त शर्मा ने बीजेपी के साहब सिंह चौहान से सत्ता छीन ली. साल 2013 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी इस सीट से दाताराम को टिकट दिया था, जिन्हें 23,621 वोट मिले थे. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार उनसे काफी आगे थे. लिहाजा, 2015 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने दाताराम का टिकट काटकर श्री दत्त शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की.
2015 विधानसभा चुनाव में हुई थी 66.86 प्रतिशत वोटिंग
2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,02,799 है. जिनमें 111476 पुरुष और 91313 महिला मतदाता हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 1,35,586 लोगों ने वोट डाला था. पिछले बार यहां कुल 66.86 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे.
दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
Source : Sunil Chaurasia