कोण्डली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली का एक विधान सभा क्षेत्र है. यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा है. जिसमें कोण्डली की क्रम संख्या 56 है. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार हैं. उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 2013 में भी आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार ने ही जीत दर्ज की थी. 2008 में इस सीट पर कांग्रेस के अमरीश सिंह गौतम ने परचम लहराया था. 2015 विधानसभा चुनाव में आप के मनोज कुमार को 63185 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के हुकम सिंह को 38426 वोट मिले थे. मनोज कुमार ने हुकम सिंह को 24759 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस की गढ़ में AAP की सेंधमारी, जानें त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के बारे में
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में कोण्डली सीट भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाला यह क्षेत्र 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में विधानसभा सीट बनाया गया. चुनाव आयोग ने इस सीट पर 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव करावाए थे. तब यहां से कांग्रेस के अमरीश सिंह गौतम ने भाजपा के दुष्यंत गौतम को हराया और विधायक बने थे. मनोज कुमार इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. दिल्ली के पुराने गावों में शुमार यह इलाका वर्तमान में आधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है. कोण्डली विधानसभा में कुल 177791 (1 लाख 77 हजार 7 सौ 91) मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98903 है और महिला मतदाताओं की संख्या 78866 है.
प्रमुख समस्याएं
इस विधानसभा में काफी संख्या में झुग्गियां हैं. झुग्गी वालों को मकान देने की बात अबतक सभी सरकारें करती रही हैं, लेकिन अभी तक झुग्गी वालों को निराशा हाथ लगी है. बीजेपी इस बार जहां झुग्गी वहीं मकान देने का वादा कर रही है. वहां के लोगों को मुलभूत सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही हैं.
जनता की उम्मीदें
सरकार किसी की भी बने, लेकिन जनता को सिर्फ विकास पर भरोसा है. जनता विकास के नाम पर वोट करना चाहती है. लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों के लिए शिक्षा, सड़क, पानी, सुरक्षा, परिवहन, जाम से छुटकारा, युवाओं को रोजगार मिले. अबकी बार जनता इन्हीं मुद्दों पर बदन दबाएगी.
Source : News Nation Bureau