विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली के हरि नगर से बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार चुनावों में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके साथ ही बग्गा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल इस बात से डरते हैं कि बीजेपी 50 से ज्यादा सीटे जीतेगी. इसी के चलते चुनावों से महज 15 दिन पहले दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफिस में दस्तावेज जला दिए गए.
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र तोमर का टिकट काटा, पत्नी प्रीति तोमर को उतारा
बता दें, सोमवार को दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ऑफिस में आग लगने की खबर आई थी जिसे बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव : नामांकन के आखिरी दिन आज अरविंद केजरीवाल सहित ये प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर और सामने आ रही है.आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर का टिकट काट दिया है. अब त्रिनगर विधानसभी क्षेत्र से जितेंद्र सिंह तोमर की पत्नी प्रीति तोमर आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवार होंगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने हलफनामे में झूठी सूचना के आधार पर जितेंद्र सिंह तोमर की विधायकी रद्द कर दी थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा.