Delhi Assembly Election: गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता आज करेंगे प्रचार

भाजपा (Bhartiya Janta Party-BJP) रविवार को दिल्ली में 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा रही है

भाजपा (Bhartiya Janta Party-BJP) रविवार को दिल्ली में 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा रही है

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता आज करेंगे प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020( Photo Credit : File Photo)

भाजपा (Bhartiya Janta Party-BJP) रविवार को दिल्ली में 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा रही है. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री प्रचार कर रहे हैं. भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन करने का कार्यक्रम है. अमित शाह दिल्ली के कैंट इलाके में डोर टू डोर कैंपेन करेगें तो जेपी नड्डा चिराग दिल्ली में अभियान चलाएंगे. इसके अलावा, नड्डा दिल्ली के संगम विहार और अंबेडकर नगर में चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह का बुराड़ी, तिलकनगर और राजौरी गार्डन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली कैंट और करोल बाग में चुनावी सभाओं में शिरकत करेंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी नजफगढ़, मटियाला, उत्तमनगर, विकासपुरी और पालम में नुक्कड़ सभाएं करेगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जंगपुरा और नई दिल्ली , स्मिर्ति ईरानी दिल्ली के रोहिणी , महरौली, आर के पुरम, कस्तुरबा नगर और ग्रेटर कैलाश में भाजपा के लिये वोट मांगेंगे. भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री आज चुनावी कैंपेन में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: अमृतसर जेल से तीन कैदी फरार, एक बलात्कार का आरोपी भी शामिल

जिसमें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली के मटियाला, विकासपुरी, रिठाला, मोती नगर और पटपड़गंज में सभाएं करेंगे. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ओखला, बदरपुर और तुगलकाबाद में सभा करेंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बवाना और रिठाला तो उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत किराड़ी, नांगलोई, शकूरबस्ती, विकासपुरी, मंगोलपुरी में सभा करेगे. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली के मोतीनगर, गांधीनगर, लक्ष्मी नगर, रोहतास नगर और विश्वास नगर में, राजस्थान की पूर्व सीएम बसुंधरा राजे सिंधिया पटेल नगर और पालम में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के आर के पुरम में जनसभाओं को संबोधित करेगे.

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2020: BJP ने प्रचार के लिए उतारे अपने फायरब्रांड नेता, AAP भी पीछे नहीं

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का विकासपुरी और बल्लीमारान में और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी का छतरपुर, राजेन्द्र नगर और बवाना में सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी की ओर से आज अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे प्रचार. 
  • 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को बीजेपी ने दिल्ली में उतारा. 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली कैंट और करोल बाग में चुनावी सभाओं में करेंगे शिरकत. 
BJP amit shah JP Nadda AAP election commission Delhi assembly Election
      
Advertisment