/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/04/amit-shah-91.jpg)
अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का वक्त बचा हुआ है. इसके साथ चुनाव प्रचार, आरोप-प्रत्यारोप भी पूरे सबाब पर है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जहां बीजेपी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं, वहीं अमित शाह केजरीवाल के हर वार का जवाब दे रहे हैं. केजरीवाल के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दी गई चुनौती पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'केजरीवाल जी ने हमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ ही बहस करने के लिए बात कह रहे हैं. बहस करने के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करना जरूरी नहीं है. बस हमें समय और स्थान बताएं, बीजेपी के लोग बहस करने के लिए आ जाएंगे. जहां तक सीएम चेहरे की बात है, हमारे सीएम दिल्ली के लोग है.
Home Minister Amit Shah: Kejriwal ji asked us to declare our candidate for CM & said he is ready to debate. For this, there is no need to announce a CM face, just tell us time & place, people from BJP will come to debate. As far as the CM goes, our CM is the people of Delhi. https://t.co/z0SsAQm5tapic.twitter.com/o6DeVZeLrv
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बता दें कि मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करे, जिसके साथ वह बहस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहस महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें:Shaeen Firing: गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर निकला आम आदमी पार्टी का नेता
केजरीवाल ने आगे कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि लोगों को बीजेपी को वोट देना चाहिए और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुनेंगे. एक लोकतंत्र में जनता ही मुख्यमंत्री चुनती है. शाह मुख्यमंत्री नहीं चुन सकते.