केजरीवाल की चुनौती पर अमित शाह का करारा जवाब, कहा- स्थान और समय बताएं BJP आ जाएगी

केजरीवाल के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दी गई चुनौती पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केजरीवाल के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दी गई चुनौती पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
nitu pandey
New Update
केजरीवाल की चुनौती पर अमित शाह का करारा जवाब, कहा- स्थान और समय बताएं BJP आ जाएगी

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का वक्त बचा हुआ है. इसके साथ चुनाव प्रचार, आरोप-प्रत्यारोप भी पूरे सबाब पर है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जहां बीजेपी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं, वहीं अमित शाह केजरीवाल के हर वार का जवाब दे रहे हैं. केजरीवाल के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर दी गई चुनौती पर अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'केजरीवाल जी ने हमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ ही बहस करने के लिए बात कह रहे हैं. बहस करने के लिए सीएम चेहरे की घोषणा करना जरूरी नहीं है. बस हमें समय और स्थान बताएं, बीजेपी के लोग बहस करने के लिए आ जाएंगे. जहां तक सीएम चेहरे की बात है, हमारे सीएम दिल्ली के लोग है.

बता दें कि मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करे, जिसके साथ वह बहस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहस महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें:Shaeen Firing: गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर निकला आम आदमी पार्टी का नेता

केजरीवाल ने आगे कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि लोगों को बीजेपी को वोट देना चाहिए और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुनेंगे. एक लोकतंत्र में जनता ही मुख्यमंत्री चुनती है. शाह मुख्यमंत्री नहीं चुन सकते.

amit shah delhi assembly election 2020 arvind kejriwal
Advertisment