निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर निशाना, कहा- केंद्र में रहते हुए गुजरात के लिए कुछ नहीं किया

सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र में रहते हुए उनकी सरकार ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया।

सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र में रहते हुए उनकी सरकार ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर निशाना, कहा-  केंद्र में रहते हुए गुजरात के लिए कुछ नहीं किया

निर्मला सीतारमण (एएनआई)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र में रहते हुए उनकी सरकार ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया।

Advertisment

रक्षा मंत्री ने अहमदाबाद में प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में रहते हुए कभी भी गुजरात के लिए नहीं सोचा। उन्होंने नर्मदा नदी के लिए कुछ नहीं किया।'

उन्होंने कहा, 'नर्मदा नदी का विकास तब हुआ जब कांग्रेस केंद्र में सत्ताधीन नहीं थी। नर्मदा नदी के विकास के दौरान पहले केंद्र में मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी और अब नरेंद्र मोदी हैं।'

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के देवगढ़ बरिया में मोदी सरकार और राज्य की रुपाणी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नर्मदा नदी का पानी देश के मुख्य 10 उद्योगपतियों को दी जा रही है।

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है जिसके अनुसार 9 और 14 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 18 दिसम्बर को मतगणना होगी।

राहुल ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- संरचनात्मक बदलाव की ज़रूरत

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi nirmala-sitharaman gujarat Vijay Rupani Narmada Gujarat Election 2017
Advertisment