अजीत जोगी ने जिस बहू पर किया भरोसा, उसी बहू ने दिया बड़ा धोखा

छत्‍तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस को करारा झटका लगा है. यह झटका उसे किसी और दल से नहीं, बल्‍कि अजीत जोगी की बहू ने दिया है. अजीत जोगी की बहू ऋचा जनता कांग्रेस की गठबंधन की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अजीत जोगी ने जिस बहू पर किया भरोसा, उसी बहू ने दिया बड़ा धोखा

गीतांजलि (बाएं) और ऋचा जोगी (फाइल फोटो)

छत्‍तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस को करारा झटका लगा है. यह झटका उसे किसी और दल से नहीं, बल्‍कि अजीत जोगी की बहू ने दिया है. अजीत जोगी की बहू ऋचा जनता कांग्रेस की गठबंधन की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं.

Advertisment

बता दें कि ऋचा जोगी को जनता कांग्रेस ने स्‍टार प्रचारकों की सूची में जगह दी थी, लेकिन अब पार्टी की स्‍टार प्रचारक ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं. इससे पार्टी और परिवार को तो झटका लगा ही हैं, बसपा के साथ गठबंधन पर भी आंच आ सकती है. राज्‍य की 90 सीटों में से जनता कांग्रेस 55 तो बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बसपा के हिस्से की लखमा और दंतेवाड़ा की सीट अब सीपीआई को दी गई है .

और पढ़ें : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जोगी होंगे मुख्य चेहरा

ऋचा के साथ गीतांजलि पटेल ने भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है. अब ऋचा जोगी अकलतरा से और गीतांजलि पटेल चंद्रपुर से बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी. ऋचा जोगी अजीत जोगी की बहू हैं और गीतांजलि पटेल भी जोगी खेमे की हैं और जनता कांग्रेस में काफी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं. बता दें कि गठबंधन के तहत अकलतरा और चंद्रपुर दोनों सीटें बसपा के खाते में हैं.

यह भी पढ़ें: बसपा के बाद जोगी को मिला सीपीआई का साथ, बदले में दी लखमा-दंतेवाड़ा की सीट

Source : News Nation Bureau

BSP Janta Congress Assembly Election in Chhattisgarh. Raipur Ajit Jogi Chandrapur chhattisgarh Alaktara daughter in law Ajit Jogi News Gitanjali Richa Jogi Janta congress News
      
Advertisment