दार्जिलिंग विधानसभा सीट से TMC कोसो दूर, GOJAM का है गढ़

दार्जिलिंग विधानसभा सीट दार्जिलिंग के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं राजू सिंह बिष्‍ट, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके अमर सिंह राय को 413443 से हराया था. 

दार्जिलिंग विधानसभा सीट दार्जिलिंग के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं राजू सिंह बिष्‍ट, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके अमर सिंह राय को 413443 से हराया था. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Darjeeling Vidhan Sabha Constituency

दार्जिलिंग विधानसभा सीट से TMC कोसो दूर( Photo Credit : News Nation)

पश्चिम बंगाल में इस बार सरकार बनाने के लिए टीएमसी और बीजेपी में सियासी लड़ाई मानी जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार सत्ताआसीन सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं, दार्जिलिंग विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में GOJAM ने जीत दर्ज की थी. इस बार दार्जिलिंग विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. दार्जिलिंग विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके दार्जिलिंग जिले में आती है. साल 2016 में दार्जिलिंग में कुल 67 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में GOJAM से अमर सिंह राय ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सरदा राय सुब्बा को 49913 वोटों के मार्जिन से हराया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कलिम्पोंग विधानसभा सीट पर 2016 में नहीं खुला था TMC खाता, जानें समीकरण

दार्जिलिंग विधानसभा सीट दार्जिलिंग के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं राजू सिंह बिष्‍ट, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अमर सिंह राय को 413443 से हराया था. 

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में अमित शाह ने किया चुनावी प्रचार का आगाज, मंदिर में पूजा के साथ शुरुआत

साल 2011 में भी सत्ताधारी टीएमसी के लिए हालात कुछ खास जुदा नहीं थे. तब टीएमसी दार्जिलिंग जिले में एक सीट ही जीत सकी थी. दार्जिलिंग जिले की सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार विजयी रहे थे. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले की 21 में से सत्ताधारी पार्टी 7 ही सीटें जीत पाई थी.

यह भी पढ़ें : नागराकाटा विधानसभा बंगाल की है महत्वपूर्ण सीट, जानें चुनावी इतिहास

टीएमसी (TMC) उत्तर दिनाजपुर की 9 में से दो सीटें ही जीत सकी थी. हालांकि, दक्षिण दिनाजपुर में सत्ताधारी दल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था और पार्टी ने 6 में से 5 सीटें जीती थीं. टीएमसी 2011 में 54 में से महज 16 सीटें ही जीत सकी थी.

यह भी पढ़ें : संसदीय रणनीति पर सोनिया गांधी ने ली बैठक, कृषि कानूनों पर हुई चर्चा

HIGHLIGHTS

  • दार्जिलिंग विधानसभा सीट दार्जिलिंग के अंतर्गत आती है.
  • दार्जिलिंग विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है.
  • साल 2016 में दार्जिलिंग में कुल 67 प्रतिशत वोट पड़े.

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Darjeeling Vidhan Sabha Darjeeling Vidhan Sabha Election Dates Darjeeling Vidhan Sabha Populations Darjeeling Vidhan Sabha Election Results
      
Advertisment