logo-image

डाब ग्राम-फुलबारी विधानसभा सीट पर TMC का कब्जा, ये है अबतक का इतिहास

साल 2016 में डाब ग्राम-फुलबारी में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से गौतम देब ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के दिलीप सिंह को 23811 वोटों के मार्जिन से हराया था.

Updated on: 31 Jan 2021, 07:46 PM

डाब ग्राम-फुलबारी:

बंगाल विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का वक्त बचा है. सियासी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं, डाब ग्राम-फुलबारी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार डाब ग्राम-फुलबारी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

डाब ग्राम-फुलबारी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आती है. साल 2016 में डाब ग्राम-फुलबारी में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से गौतम देब ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के दिलीप सिंह को 23811 वोटों के मार्जिन से हराया था.

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख साठ हजार छह सौ नब्बे (260690) मतदाता हैं. दो लाख बाइस हजार नौ सौ नवासी (222989) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 51 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 48 प्रतिशत हैं.