/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/47-modig.jpg)
मोदी के वाराणसी रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा ने उठाए सवाल (पीटीआई)
उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी चरण से पहले वाराणसी में किए गए रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री घर में घिरते नजर आ रहे हैं।
केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख और मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो जैसा कार्यक्रम करना सही नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'बीजेपी उत्तर प्रदेश में बढ़त बना रही है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को वाराणसी में रोड शो नहीं करना चाहिए। यह महज विधानसभा चुनाव है।'
BJP leading in UP & I feel PM shouldn't have done roadshow in Varanasi, it's just an assembly election:Union Minister Upendra Kushwaha pic.twitter.com/GE6kunUx3j
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश का चुनाव अलग से लड़ने की घोषणा की थी लेकिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह चुनाव से अलग हो गए थे।
कुशवाहा के पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर चुनाव आयोग जा चुकी है। मोदी के रोड शो को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघत बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, जिसके बाद आयोग ने वाराणसी के डीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
वहीं समाजवादी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो को संवैधानिक हकों का बेजा इस्तेमाल करार दिया।
और पढ़ें: मोदी के रोड शो को लेकर सख़्त हुआ चुनाव आयोग, डीएम से पूछा क्या ली गयी थी इजाज़त?
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी चरण से पहले वाराणसी में किए गए रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री घर में घिरते नजर आ रहे हैं
- एनडीए सरकार में सहयोगी और मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रोड शो पर जताई नाराजगी
- सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहित करते हुए कुशवाहा ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो जैसा कार्यक्रम करना सही नहीं है
Source : News State Buraeu