/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/CP-Joshi-40.jpg)
सीपी जोशी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी के बारां दौरे से राजस्थान में कांग्रेस के लिए सुनामी आएगी. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और आम लोगों में काफी उत्साह है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने राहुल गांधी के बारां दौरे से पहले यह बात कही. वह पत्रकारों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की सुनामी से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे घमासान पर कहा कि पार्टी में एक प्रक्रिया है, जहां चुनाव जीतने के बाद विधायक मुख्यमंत्री का चेहरा तय करते हैं. अमूमन सभी राज्यों में यह प्रक्रिया अपनाई गई है और राजस्थान में भी इसी प्रक्रिया का पालन होगा.
यह भी पढ़ें : CBI Vs CBI विवाद में कूदे राहुल गांधी, बोले- राफेल डील पर सवाल उठा रही थी सीबीआई, इसलिए हटाया
उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या उत्तरप्रदेश,हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी खुद ही बताए कि राजस्थान में वसुंधरा के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है या फिर कमल के फूल को चेहरा बनाया है पार्टी ने.’
राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी बुधवार को बारां पहुंचे. वहां एक निजी होटल में जोशी का पीसीसी उपाध्यक्ष प्रमोद जैन सहित जिलाध्यक्ष पानाचंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
Source : लाल सिंह फौजदार