logo-image

दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है.

Updated on: 23 Dec 2019, 06:51 PM

रांची:

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना चल रही है और अब तक मिले रुझानों के अनुसार, 29 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, वहीं विपक्षी झामुमो 24, कांग्रेस 14 और राजद 4 सीटों पर आगे है. इसके अलावा जेवीएम (पी) तीन पर और आजसू भी तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं. इन रुझानों के बाद से राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

यह क्षेत्रीय चुनाव था हम क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़े थे - हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

झारखंड की जनता इस चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी- हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

रघुवर दास ने किया सत्ता का दुरुपयोग- हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

पहले दूसरे चरण में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल हो गया - हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

दुमका विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन 13188 वोटों से जीते

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

आज आए झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लोग गैर-भाजपा दलों के साथ हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद, लोगों ने झारखंड में भी भाजपा को सत्ता से दूर रखने का फैसला किया है ः राकांपा प्रमुख शरद पवार 



calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन ने तेजस्वी को दिया धन्यवाद



calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का धन्यवाद दिया

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

मेरे लिए आज संकल्प लेने का दिन- हेमंत सोरेन

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

रांची में हेमंत सोरेनः झारखंड की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया.



calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

रांचीः राज्य के मतदाताओं का मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं- हेमंत सोरेन 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

झारखंड के लोगों के लिए उत्साह का दिन

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

अभी तक मतगणना का जो रुझान आया है उसमें झारखंड की जनता का जनादेश के लिए राज्य की जनता का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं- हेमंत सोरेन

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

मीडिया से मुखातिब होते हुए हेमंत सोरेन ने कहा - साथियों आज झारखंड प्रदेश का लगभग 40 दिन की चुनावी यात्रा समाप्त हो चुकी है.

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

आगे के चुनावों में भी भाजपा की हार होगी, उसने सिर्फ बांटने वाले मुद्दे उठाए- आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन के जीत की ओर अग्रसर होने पर खुशी जताते हुए सोमवार को दावा किया कि आने वाले चुनावों में भी भाजपा की हार होगी क्योंकि उसने सिर्फ बांटने और असल मुद्दों से ध्यान हटाने की राजनीति की. 

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

झारखंड में गठबंधन को मिलेगा बहुमत, हेमंत होंगे मुख्यमंत्री- कांग्रेस

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि हमने लोगों के जीवन को छूने वाले मुद्दे उठाते हुए चुनाव लड़ा. हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन लोग उनके साथ नहीं गए. सिंह ने कहा किहमने पहले ही घोषणा की है कि सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

झारखंड में लोगों ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ वोट किया- खड़गे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनादेश सत्तारूढ़ भाजपा व राज्य में उसकी नीतियों के खिलाफ है. खड़गे ने कहा कि यह एक अच्छा परिणाम है और भाजपा सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा दिखा है.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

नतीजों के बाद पार्टी अपना आकलन करेगी : अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा का कहना है कि 15 राउंड की मतगणना हो जाएगी, तब सही तस्वीर साफ हो जाएगी. अभी रुझानों के मुताबिक हार-जीत की बात कहना उचित नहीं. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें भरोसा कि आखिर तक भाजपा अपनी जगह बना लेगी. नतीजों के बाद आजसू भी सैद्धांतिक और वैचारिक दृष्टि से भाजपा का साथ देगी. अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी चुनाव के बाद सभी बिंदुओं पर आकलन कर उचित निर्णय लेगी.

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

जमशेदपुर ईस्ट से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने कहा कि मतगणना के आने वाले चरणों में लगभग 1500-2000 वोटों का अंतर रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं 30,000 वोटों के अंतर से जीत सकता हूं.



calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

रघुबर दास ने सरकार बनाने का दावा किया

मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दावा कि हम न केवल जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार भी बनाएंगे.



calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है- तेजस्वी यादव

झारखंड चुनाव के रुझानों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन के लिए क्लीन स्वीप होने जा रहा है. हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.



calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा- बाबूलाल मरांडी

रुझानों पर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिणाम उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा. हम वह भूमिका निभाएंगे जो लोगों के जनादेश ने हमें दी है. उन्होंने कहा कि नतीजे आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है.