दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दोनों सीट पर जीते हेमंत सोरेन, रघुवर को 'सरयू' पार करने के लाले

हेमंत सोरेन( Photo Credit : ट्वीटर)

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना चल रही है और अब तक मिले रुझानों के अनुसार, 29 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, वहीं विपक्षी झामुमो 24, कांग्रेस 14 और राजद 4 सीटों पर आगे है. इसके अलावा जेवीएम (पी) तीन पर और आजसू भी तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही हैं. इन रुझानों के बाद से राज्य में झामुमो गठबंधन (कांग्रेस-आरजेडी और झामुमो) की सरकार बनने के आसार है. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

JMM BJP RJD JVM Jharkhand Election Results 2019 Jharkhand Election Jharkhand Poll
      
Advertisment