बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी, बेटे रोहित ने भी ली पार्टी की सदस्यता

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए। उनके बेटे रोहित शेखर भी उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ली।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी, बेटे रोहित ने भी ली पार्टी की सदस्यता

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए। उनके बेटे रोहित शेखर भी उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ली। 

Advertisment

रोहित शेखर को विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने से एन डी तिवारी कांग्रेस से नाराज़ चल रहे थे। उत्तराखंड में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। एन डी तिवारी के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को चुनावों में नुकसान की संभावना है।  

दरअसल एन डी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर को राजनीति में लाना चाहते हैं और इसी कोशिश के तहत 2014 के आम चुनाव से पहले उनकी समाजवादी पार्टी के साथ भी नज़दीकियां बढी थी।  

एन डी तिवारी रोहित शेखर को उत्तराखंड से बीजेपी का टिकट दिलवाना चाह रहे हैं। जिस सीट से वे रोहित को खड़ा करना चाह रहे हैं उसके बारे में वो पहले ही फैसला कर चुके हैं। इस संबंध में बीजेपी से संपर्क में थे। बीजेपी ने भी अभी तक वहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अब एनडी तिवारी और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने से संभावना है कि बीजेपी रोहित को टिकट दे दे। 

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्या और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

ND Tiwari BJP
      
Advertisment