गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। दोनों ही पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए ऐसे चेहरों को चुनाव प्रचार में उतार रही है जो ज्यादा से ज्यादा भीड़ को अपनी तरफ खींच सके।
इसी क्रम में कांग्रेस ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है।
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है ये नाम
सोनिया गांधी राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भरत सिंह सोलंकी, सैम पित्रोदा, आनंद शर्मा, मधुसूदन मिस्त्री, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शुक्ला, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिनेता राज बब्बर, और रणदीप सुरजेवाला प्रमुख हैं।
बीजेपी के चुनाव प्रचार में आधा दर्जन मंत्री
चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी की करीब 30 रैलियां प्रस्तावित हैं।
इसके अलावा स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा, समते करीब आधे दर्जन केंद्रीय मंत्रियों को बीजेपी ने चुनाव प्रचार में लगा रखा है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग चुके हैं।
गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को 2 चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
HIGHLIGHTS
- गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
- स्टार लिस्ट में सोनिया, मनमोहन, राहुल समेत कई नेताओँ के नाम
Source : News Nation Bureau