New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/sachin-ashok-16-5-48.jpg)
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं. अब तक के नतीजों से साफ है कि कांग्रेस को बढ़त मिल रही हैं. इन नतीजों से खुश होकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राहुल गांधी और जनता को इसका श्रेय दिया है.
Advertisment
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इस जीत को राहुल गांधी को समर्पित करती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ये परंपरा रही है कि विधायकों की बैठक के बाद जो राय दी जाती है उसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर से खुलासा होता है.
सचिन पायलट ने कहा कि शुरुआती रुझानों से यह मालुम चलता है कि राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है. बस इंतजार है अंतिम परिणाम का जो जल्द ही मालूम हो जाएगा. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.
Source : News Nation Bureau