कांग्रेस ने बुधवार दे रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस इससे पहले 103 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुका है. पहली सूची में 51 और दूसरी में 52 नाम थे.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस को झटका देने वाली विधायक अदिति सिंह को सरकार ने दिया ये बड़ा इनाम
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली और दूसरी सूची में दो पूर्व मुख्मंत्रियों को टिकट दिया था. कांग्रेस ने पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण को भोकर से जबकि दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से टिकट दिया था. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव पूर्व गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
![]()
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन भरने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की तारीख सात अक्टूबर है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो