कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने बुधवार दे रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

कांग्रेस ने बुधवार दे रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

सोनिया गांधी और राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस ने बुधवार दे रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस इससे पहले 103 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुका है. पहली सूची में 51 और दूसरी में 52 नाम थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस को झटका देने वाली विधायक अदिति सिंह को सरकार ने दिया ये बड़ा इनाम

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली और दूसरी सूची में दो पूर्व मुख्मंत्रियों को टिकट दिया था. कांग्रेस ने पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण को भोकर से जबकि दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से टिकट दिया था. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव पूर्व गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन भरने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की तारीख सात अक्टूबर है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP congress Maharashtra Assembly Elections 2019 Congress release 3nd List
      
Advertisment