हमारे सभी विधायक हमारे साथ: कांग्रेस (एएनआई)
कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद से वहां की राजनीति का हर एक पल ख़बरों की दुनिया में सुर्खियां बन रही है।
बुधवार को कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में 78 में से 66 विधायक ही उपस्थिति हुए थे। जिसके बाद ख़बर यह आई कि कांग्रेस के 12 विधायक बीजेपी के संपर्क में है।
वहीं कांग्रेस ने इस तरह की सभी ख़बरों को सिरे से ख़ारिज़ किया है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हमारे सभी विधायक हमसे जुड़े हैं। कुछ विधायक बैठक में देरी से आए थे क्योंकि उन्हें बिदार से स्पेशल फ्लाइट लेकर आना पड़ा।'
All the MLAs are intact. Some of the MLAs came late because they came in a special flight from Bidar: G Parameshwara, Congress on 12 Congress MLAs not present in the legislative meeting at Karnataka Party Congress Committee office in Bengaluru #KarnatakaElections2018pic.twitter.com/yxq3jsWHfx
— ANI (@ANI) May 16, 2018
वहीं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद मांगे जाने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा, 'कोई पद मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। फ़िलहाल हमारी प्राथमिकता है कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार बने और इस दिशा में हमारे सभी 78 विधायक साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं।'
बता दें जेडीएस के दो विधायक वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव भी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में अनुपस्थित थे लेकिन पार्टी ने साफ़ कर द