कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, बनाया 5 क्षेत्रवार प्रभारी

कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए मुकुल वासनिक, अविनाश पांडेय, रजनी पटेल, आरसी खुंटिया और राजीव सताव को प्रभारी बनाया है. केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
New Update
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, बनाया 5 क्षेत्रवार प्रभारी

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 ( (Maharashtra Assembly Elections 2019) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में कभी कांग्रेस का मजबूत जनाधार रहा है, लेकिन आज की सच्चाई कुछ और है. अपने खो जनाधार को पाने के लिए कांग्रेस ने 5 नेताओं को क्षेत्रवार प्रभारी बनाया है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए मुकुल वासनिक, अविनाश पांडेय, रजनी पटेल, आरसी खुंटिया और राजीव सताव को प्रभारी बनाया है. केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी. 

Advertisment

देखें किसे कौन सा मिला क्षेत्र

  • मुकुल वासनिक-विदर्भ क्षेत्र
  • अविनाश पांडेय-मुंबई क्षेत्र और इलेक्शन कंट्रोल रूम
  • रजनी पाटिल-वेस्टर्न और कोंकण क्षेत्र
  • आरसी खुंटिया-नॉर्दन महाराष्ट्रा
  • राजीव सताव-मराठवाड़ा क्षेत्र

माना जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के बाद पार्टी 20 सितंबर को 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

इसे भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन भरेगी रफ्तार, गुजरात HC ने भूमि अधिग्रहण की दी मंजूरी, 100 से अधिक याचिकाएं खारिज

वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो गया है. दोनों पार्टियों ने 125-125 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. बाकी की 38 सीटें छोटे सहयोगी दलों को दी गई हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी शिवसेना के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

congress mukul wasnik Maharashtra Assembly Election 2019 rahul gandhi
      
Advertisment