मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं

फाइल फोटो

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री पद को लेकर मची रार खत्‍म हो जाने की उम्‍मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक खत्‍म हो गई है और मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल कर दिया गया था. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि रायपुर में शाम 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. रायपुर में शाम 5 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Advertisment

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार हैं. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने यह चुनाव लड़ा. उधर, रायपुर में टीएस सिंह देव के बंगले पर राज्‍य के 21 विधायकों का जमावड़ा लगा है. सभी विधायक सरगुजा संभाग के बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल में कड़ी टक्‍कर है. 

CharanDas Mahant rahul gandhi Chhattisgarh cm congress chhattisgarh bhupesh-baghel Tamradhwaj Sahu chhattisgarh chief minister TS Singh Dev
      
Advertisment