कांग्रेस ने सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को दिखाया बाहर का रास्‍ता, चतुर्वेदी बोले Thanx

मध्य प्रदेश में पूर्व प्रवक्ता और सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के आक्रामक तेवरों के चलते कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने चतुर्वेदी से ख्‍ाफा है.

मध्य प्रदेश में पूर्व प्रवक्ता और सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के आक्रामक तेवरों के चलते कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने चतुर्वेदी से ख्‍ाफा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कांग्रेस ने सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को दिखाया बाहर का रास्‍ता, चतुर्वेदी बोले Thanx

मध्य प्रदेश में पूर्व प्रवक्ता और सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के आक्रामक तेवरों के चलते कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने चतुर्वेदी के निष्कासन की अनुशंसा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से की है. अब इस पर आलाकमान को फैसला लेना है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि राज्य इकाई को चतुर्वेदी को निष्कासित करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं. लिहाजा, निष्कासन की अनुशंसा प्रदेश इकाई ने एआईसीसी को भेज दी है. अब फैसला एआईसीसी को करना है. चतुर्वेदी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है, साथ ही पार्टी हाईकमान के खिलाफ टिप्पणी करने के भी आरोप लग रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन राजनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से वादा किए जाने के बावजूद नितिन को कांग्रेस का टिकट न दिए जाने से चतुर्वेदी नाराज है. चतुर्वेदी बेटे की खुले तौर पर मदद कर रहे हैं, उनका कहना है कि वे एक बेटे के लिए उसके पिता का फर्ज निभा रहे हैं. खजुराहो में सत्यब्रत चतुर्वेदी ने कांग्रेस की इस कार्रवाई कहा कि कांग्रेस ने मुझे निष्काषित किया उनका धन्यवाद, अभी मेरा बेटा सपा से राजनगर सीट से चुनाव लड़ रहा है मैं उसके प्रचार में लगा हूं ,बंटी को जिताइये वो आपकी सच्ची सेवा करेगा.

यह भी देखेंः कांग्रेस-बीजेपी के वंशवाद की बेल, बेटा, बहू, भाई और रिश्‍तेदार भी मैदान में, देखें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

सोमवार की शाम को कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर से सत्यव्रत के निष्कासन की चर्चा ने जोर पकड़ा, पार्टी की प्रदेश इकाई की बैठक में मंथन हुआ और लंबी चर्चा के बाद निष्कासन की अनुशंसा कर दी गई. सूत्रों का कहना है कि चतुर्वेदी की बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों में पैठ है, वे किसी उम्मीदवार को जिता नहीं सकते मगर कांग्रेस के उम्मीदवार को हराने की क्षमता रखते हैं. लिहाजा, अभी पार्टी को चतुर्वेदी सिर्फ एक सीट राजनगर में ही चुनौती दे रहे है, उन्हें पार्टी से बाहर किया जाता है तो चुनाव जिस मोड़ पर खड़ा है, उसमें पार्टी को बड़ा नुकसान होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.

सूत्रों के मूताबिक, निष्कासन के बाद चतुर्वेदी स्वतंत्र हो जाएंगे और पूरे क्षेत्र में पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने में नहीं हिचकेंगे. यही कारण है कि एआईसीसी भी मंथन कर रही है, क्योंकि बुंदेलखंड की कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है और कांग्रेस किसी भी तरह का नुकसान उठाने को तैयार नहीं है.

Source : IANS

congress Digvijay Singh Madhya Pradesh Congress madhya pradesh election satvrat chaturvedi
      
Advertisment