#Mashyapradeshcongress : सरपंच से लेकर सीटिंग एमएलए की दावेदारी को परख रही कांग्रेस

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक-एक दावेदार को खंगाल रही है. यहां तक कि सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्‍य और वर्तमान विधायकों की भी दावेदारी परखी जा रही है. दावेदारों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि टिकट किसी को भी मिले, सबको मिलकर चुनाव लड़ना है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
#Mashyapradeshcongress : सरपंच से लेकर सीटिंग एमएलए की दावेदारी को परख रही कांग्रेस

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक-एक दावेदार को खंगाल रही है. यहां तक कि सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्‍य और वर्तमान विधायकों की भी दावेदारी परखी जा रही है. दावेदारों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि टिकट किसी को भी मिले, सबको मिलकर चुनाव लड़ना है.

Advertisment

ग्वालियर के जयविलास पैलेस में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दावेदारों के साथ मीटिंग की. इसमें वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य से लेकर सरपंच तक के लोग बायोडाटा लेकर हाजिर हुए थे और सिंधिया के दरबार में टिकट मांग रहे थे, लेकिन सिंधिया ने सबको हिदायत दी कि टिकट किसी को भी मिले, सभी लोगों को मिलकर काम करना है.

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में टिकट के लिए दावेदार कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्‍िकलें पेश कर रहे हैं. एक-एक सीट पर कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पार्टी को डर है कि दावेदारों की अधिक संख्‍या होने से कहीं ऐसा न हो जाए कि जिसे टिकट न मिले, वह पार्टी के सामने बगावत न कर दे. इससे पार्टी को चुनाव में बड़ी मुश्‍िकलों का सामना करना पड़ सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Assembly Election ticket congress madhya-pradesh-assembly-election Jyotiradiya Scindhiya madhya pardesh
      
Advertisment